दिल्ली में घने कोहरे वाला अलर्ट, UP-बिहार में हाथ गलने वाली ठंड, IMD अपडेट

7 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 06:09 IST

Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 24 घंटे के बाद बढ़ने लगेगा. गंगा के मैदानी इलाकों में कोहरे की...और पढ़ें

दिल्ली में घने कोहरे वाला अलर्ट, UP-बिहार में हाथ गलने वाली ठंड, IMD अपडेट

11 और 12 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. (फाइल फोटो PTI)

Weather Today: देश के कई राज्य इस समय भीषण ठंड की चपेट में है. राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान लगभग शून्य डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में दोपहर में धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आ सकती है.

मैदानी इलाकों में भी तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग इलाकों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी. मौसम विभाग ने शनिवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है.

पढ़ें- मैं भी मनुष्‍य हूं, देवता नहीं… पीएम मोदी ने क्‍यों कहा ऐसा? नेता बनने की क्‍वाल‍िटी बताई

दिल्ली में कोहरे का येलो अलर्ट
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली में जनवरी महीने में पहली बार न्यूनतम पारा पांच डिग्री से नीचे आया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. IMD ने अगले दो दिनों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड जारी है. कोहरे से भी आम जनजीवन प्रभावित है. IMD ने कई जिलों में कोल्ड डे जारी किया है. नोएडा-गाजियाबाद के लोग भी कड़ाके की ठंड से परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ मौसम साफ रहने के आसार हैं. वहीं बिहार में सर्द पछुआ हवाओं के कारण शीतलहर के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक स्थिति में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं जताई है.

अगले 24 घंटे का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 24 घंटे के बाद बढ़ने लगेगा. गंगा के मैदानी इलाकों में कोहरे की तीव्रता में कमी आएगी. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 11 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 11 और 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ेंगी. 11 और 12 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

Read Full Article at Source