Last Updated:January 10, 2025, 11:47 IST
Schools Closed, School Holidays: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के स्कूलों में विंटर वेकेशन चल रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अधिकतर राज्य कोहरे की चपेट में हैं. इस स्थिति में स्कूलों की छुट्टी को बार-बार आगे बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है....और पढ़ें
School Holidays: उत्तर भारत के दो राज्यों में स्कूल फरवरी में खुलेंगे
नई दिल्ली (Schools Closed, School Holidays). नए साल की शुरुआत से ही उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, झारखंड, जम्मू समेत ज्यादातर राज्यों के स्कूल बंद हैं. अधिकतर जगहों पर 1 जनवरी से 15 जनवी 2025 तक स्कूल बंद हैं. राजस्थान व यूपी के कुछ स्कूल 6 जनवरी 2025 से खुलने वाले थे. लेकिन मौसम को देखते हुए वहां भी विंटर वेकेशन बढ़ा दी गई.
उत्तर भारत के ज्यादातर स्कूलों में कोहरे और शीतलहर के चलते छुट्टियां बढ़ा दी हैं. झारखंड सरकार ने 7 से 13 जनवरी 2025 तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. यह आदेश झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, कानपुर समेत ज्यादातर जिलों के स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी का नोटिस जारी किया गया है (Winter Vacation Extended). जानिए अब किस राज्य में कब तक विंटर वेकेशन रहेगी.
UP School Holidays: उत्तर प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे?
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विंटर वेकेशन बढ़ा दी गई है. यूपी के मिडिल स्कूल यानी 8वीं तक के स्कूल भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे. नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, प्रयागराज समेत ज्यादातर स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी का आदेश दिया गया है. यूपी के अधिकतर स्कूल अब मकर संक्रांति के बाद यानी 15 जनवरी 2025 से ही खुलेंगे. कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए सिलेबस पूरा करवाया जा रहा है.
Delhi Schools Closed: दिल्ली से लेकर हरियाणा तक, बंद हैं स्कूल
दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन की घोषणा की है. देश की राजधानी में सभी प्राइवेट स्कूल भी बंद चल रहे हैं. यहां रेगुलर क्लासेस 16 जनवरी 2025 से शुरू होंगी. दिसंबर 2024 में दिल्ली में ग्रैप 4 लागू होने पर स्टूडेंट्स को पॉल्यूशन ब्रेक भी दिया गया था. वहीं, हरियाणा ने 1 से 15 जनवरी, 2025 तक सभी स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन घोषित किया है (Winter Vacation in Haryana).
यह भी पढ़ें- यूपी में ठंड का सितम, इन जिलों में फिर आया छुट्टी का आदेश, सभी स्कूल बंद
Jammu And Kashmir School Holidays: जम्मू-कश्मीर में छुट्टियों की सौगात
जम्मू और कश्मीर में क्लास 5 तक के सभी स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे (Winter Vacation Extended). वहीं, क्लास 6 से 12वीं तक के स्कूलों में 16 दिसंबर, 2024 से 28 फरवरी 2025 तक छुट्टियों की घोषणा की गई है. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश में समर, विंटर स्कूल, और लाहौल स्पीति के लिए वेकेशन का शेड्यूल अलग-अलग रहता है (Schools Closed in Himachal Pradesh). विंटर स्कूलों में इस बार छुट्टियां 1 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेंगी.
बिहार, पंजाब, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी इन दिनों स्कूल बंद हैं.