मैं भी मनुष्‍य हूं, देवता नहीं... पीएम मोदी ने क्‍यों कहा ऐसा?

5 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 14:43 IST

Zerodha के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ पॉडकास्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश और राजनीत‍ि के बारे में बात की. इसका ट्रेलर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

मैं भी मनुष्‍य हूं, देवता नहीं... पीएम मोदी ने क्‍यों कहा ऐसा?

ज‍िरोधा के निख‍िल कामथ ने पीएम मोदी का पॉडकास्‍ट क‍िया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद के बारे में खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, मैं भी मनुष्य हूं, देवता नहीं, गलतियां होती हैं. लेकिन राजनीत‍ि में मिशन लेकर आना चाहिए, एम्बिशन लेकर नहीं आना चाहिए. यह बात उन्‍होंने Zerodha के निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्‍ट में कही. निखिल कामथ ने इस एपिसोड का दो मिनट का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया है. इस ट्रेलर में पीएम मोदी और निखिल कामथ के बीच एक दिलचस्प बातचीत दिखाई गई है.

पीएम मोदी ने भी इस क्‍ल‍िप को शेयर करते हुए लिखा, मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया! वीडियो में न‍िख‍िल कामथ पीएम मोदी से कहते हैं, मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और आपसे बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है. यह मेरे लिए एक मुश्क‍िल बातचीत है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, यह मेरा पहला पॉडकास्ट है. मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा.

I hope you all enjoy this as much as we enjoyed creating it for you! https://t.co/xth1Vixohn

— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2025

राजनीत‍ि नकारात्‍मक तो नहीं
बातचीत के दौरान कामथ अपना अनुभव भी पीएम मोदी के साथ शेयर करते हैं. कहते हैं क‍ि जब मैं बड़ा हो रहा था, तो राजनीत‍ि को नकारात्‍मक ढंग से देखा जाता था. इसके बाद पीएम मोदी उसने पूछते हैं क‍ि आप इसे कैसे देखते हैं. तब कामथ कहते हैं क‍ि अगर आपको अपनी कही गई बातों पर विश्वास होता, तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते.

कई तरह के सवाल पूछे
ट्रेलर से पता चलता है क‍ि कामथ ने पीएम मोदी से राजनीत‍ि और व्‍यापार से जुड़े तमाम सवाल पूछे हैं. कामथ ने खुद भी इसके बारे में बताया है. उन्‍होंने कहा, इस पॉडकास्‍ट का उद्देश्‍य राजनीति और उद्यमिता के बीच के संबंधों को समझने की कोशिश करना था. मैंने पीएम मोदी से दुनिया की मौजूदा स्थिति, विशेष रूप से युद्धों के बारे में कई सवाल पूछे हैं. फिलहाल, इस एपिसोड की रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसका ट्रेलर पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुका है.

Read Full Article at Source