मेलोनी संग मीम्‍स पर क्‍या बोले PM मोदी? बताया US वीजा रद्द होने पर कैसा लगा

4 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 16:35 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्‍ट इंटरव्‍यू में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से जुड़े सवालों के जवाब द‍िए. साथ ही ये भी बताया क‍ि जब अमेर‍िका ने उनका वीजा रद्द कर द‍िया था तो उन्‍हें कैसा फील हुआ था.

मेलोनी संग मीम्‍स पर क्‍या बोले PM मोदी? बताया US वीजा रद्द होने पर कैसा लगा

इटली की पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्‍फी ली थी. (File Photo)

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और पीएम नरेंद्र मोदी की दोस्‍ती अक्‍सर सुर्खियों में रहती है. मेलोनी भी कई बार पीएम मोदी के व‍िजन की तारीफ कर चुकी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर खूब मीम्‍स वायरल होते हैं. जब इस बारे में पीएम मोदी से पूछा गया क‍ि क्‍या उन्‍होंने भी ये मीम्‍स देखे हैं? इस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा- ‘वो तो चलता रहता है. मैं उसमें अपना टाइम खराब नहीं करना चाहता हूं.’ इसके साथ ही ये भी बताया क‍ि जब अमेर‍िका ने वीजा रद्द कर द‍िया था तो उन्‍हें कैसा फील हुआ था.

निख‍िल कामथ के साथ पॉडकास्‍ट में पीएम मोदी ने कहा, एक दौर वो भी था जब अमेर‍िकन सरकार ने मेरा वीजा रद्द कर द‍िया था. व्‍यक्‍त‍ि के रूप में मेरा अमेर‍िका जाना नहीं जाना, कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन एक चुनी हुई सरकार के मुख‍िया का अपमान, ये मैं महसूस करता था. मुझे मन में कसक थी. क्‍या हो रहा है. कुछ लोगों ने झूठ चला द‍िया और दुन‍िया ने ये मान ल‍िया. इस तरह के निर्णय होने लगे. क्‍या ऐसे चलती है दुन‍िया. तभी मैंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, मैं अब ऐसा ह‍िन्‍दुस्‍तान देखता हूं क‍ि दुन‍िया वीजा के ल‍िए लाइन में खड़ी रहेगी. पीएम मोदी ने कहा-ये 2005 का मेरा स्‍टेटमेंट है. आज 2025 है, देख लीजिए. मुझे द‍िख रहा है क‍ि अब समय भारत का है.

मुझे तू कहने वाला कोई नहीं रहा…PM मोदी ने बताया सीएम बनते ही कैसे बदल गया दोस्‍तों से रिश्ता

ताइवान के इंजीनियर का क‍िस्‍सा
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ताइवान के एक इंजीनियर का क‍िस्‍सा सुनाया. पीएम मोदी ने कहा, मैं एक बार ताइवान गया. वहां मैं ज‍ितने नेताओं से मिला, यह देखकर हैरान था क‍ि जो ज‍िस डिपार्टमेंट का मिन‍िस्‍टर था, उसमें उसने पीएचडी कर रखी थी. जैसे ट्रांसपोर्ट का मिन‍िस्‍टर था तो उसके पास दुन‍िया की बेस्‍ट यूनिवर्सिटी से ट्रांसपोर्ट में पीएचडी थी. पीएम मोदी ने कहा, मेरे देश में भी मैं ऐसा यूथ चाहता हूं जो, उस लेवल तक ले जाए. ताइवान में एक इंजीनियर था, जो मेरा अनुवादक था. उसने पूछा- क्‍या अभी भी ह‍िन्‍दुस्‍तान में काला जादू चलता है. सांप-सपेरे चलते हैं. तब हमने उन्‍हें बताया क‍ि अब हमारे देश का बच्‍चा सांप नहीं माउस के साथ खेलता है.

An enjoyable conversation with @nikhilkamathcio, covering various subjects. Do watch… https://t.co/5Q2RltbnRW

— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2025

कैसे बढ़ी भारत की प्रत‍िष्‍ठा
दुन‍िया में भारत की प्रत‍िष्‍ठा कैसे बढ़ी, इस पर भी पीएम मोदी ने बात की. कहा- हमारा राजदूत बाद में जाता है, लेकिन वहां रहने वाले भारतीय हमारे ल‍िए राष्‍ट्रदूत हैं. हमने इन्‍हें साथ ल‍िया है, ज‍िससे हमारी ताकत कई गुना बढ़ गई है. नीत‍ि आयोग के उद्देश्‍यों में सबसे बड़ा उद्देश्‍य ये भी है क‍ि दुन‍ियाभर में बसे भारतीयों को एक साथ लाना.

Read Full Article at Source