Last Updated:January 10, 2025, 19:46 IST
JEE Main 2025 Exam City Intimation Slip: जेईई मेन के पहले सेशन के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी हो गई है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे सीधे इस लिंक jeemain.nta.nic.in के जरिए सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते...और पढ़ें
JEE Main 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो गई है.
JEE Main 2025 Exam City Intimation Slip Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 के पहले सेशन के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इस स्लिप में उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलेगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://examinationservices.nic.in/jeemain के जरिए भी जेईई मेन 2025 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी देख सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा के दिन के निर्देश, पेपर का समय, रिपोर्टिंग समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध होगी.
JEE Main 2025 परीक्षा
JEE Main में दो पेपर होते हैं. इसके बारे में और अधिक नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
पेपर 1: यह परीक्षा बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होती है. यह परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी.
पेपर 2: इसमें दो भाग होते हैं.
पेपर 2A: बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch)
पेपर 2B: बैचलर ऑफ प्लानिंग (BPlanning) के लिए होता है. यह परीक्षा 30 जनवरी, 2025 को होगी.
JEE Main 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप ऐसे करें डाउनलोड
जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
संबंधित सेशन 1 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
आपका एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…
SBI में निकली बंपर वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के ऑफिसर बनने का मौका, 93960 पाएं मंथली सैलरी
MBA में यहां मिला गया दाखिला, तो पैसों की चिंता खत्म! ऐसे मिलता है एडमिशन