Donald Trump Hush money case: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण से ठीक 10 दिन पहले हश मनी मामले में बिना शर्त आरोपमुक्त कर दिया गया. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद संभालने वाले किसी घोर अपराध के लिए दोषी ठहराए गए पहले व्यक्ति बन जाएंगे. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इस मामले को लेकर पूरे देश की सुर्खियों में थे. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करने के बाद ट्रंप को सजा का सामना करना पड़ा. केस के मूल की बात करें तो ट्रंप पर आरोप था कि स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए 1,30,000 डॉलर के पेमेंट को छुपाने के लिए उन्होंने कमर्सियल रिकॉर्ड में हेराफेरी कराई.
ट्रंप करते रहे आरोपों से इनकार
आपको बताते चलें कि ये मामला 2006 का बताया जा रहा था. हालांकि दूसरी ओर ट्रंप हमेशा से महिला के साथ कथित रिश्ते से इनकार करते आए हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर अभियोजन पक्ष को राजनीति से प्रेरित बताया था.