VIDEO: 13000 फीट पर लहराया महाकुंभ ध्वज, अनामिका ने बनाया कीर्तिमान

4 hours ago
January 10, 2025, 22:27 ISTnation NEWS18HINDI

महाकुंभ 2025 की तैयारी के बीच, प्रयागराज की ही बेटी अनामिका शर्मा ने महाकुंभ के झंडे को आकाश में लहरा कर दुनिया को इसमें आने का निमंत्रण दिया है. स्काई डाइवर अनामिका ने आठ जनवरी को बैंकॉक में ‘दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ’ का आधिकारिक झंडा लेकर 13,000 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई. इससे पूर्व अनामिका ने 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को स्मरणीय बनाने के लिए जय श्रीराम और श्री राम मंदिर के ध्वज के साथ भी 13,000 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी. यह छलांग भी उन्होंने बैंकॉक में ही लगाई थी. भारत की सबसे कम उम्र की ‘स्काई सी’ लाइसेंस धारक महिला स्काई डाइवर अनामिका को अपने पिता और पूर्व वायु सेना कर्मी अजय कुमार शर्मा से प्रेरणा मिली और उन्होंने मात्र 10 वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली छलांग लगाई थी.

Editor picture
Read Full Article at Source