दिल्‍लीवालों पर शनिवार-रविवार को आएगी आफत, IGI एयरपोर्ट पर मुसीबत ही मुसी‍बत

4 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 21:52 IST

IMD Delhi Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्‍ली में मौसम का कहर लगातार जारी है. घने कोहरे ने सामन्‍य जनजीवन को पटरी से उतार दिया है. दूसरी तरफ, शनिवार और रविवार को हालात और खराब होने का पूर्वानुमान है.

दिल्‍लीवालों पर शनिवार-रविवार को आएगी आफत, IGI एयरपोर्ट पर मुसीबत ही मुसी‍बत

दिल्‍ली में वीकेंड पर तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है.

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली के लोगों को मौसम के तल्‍ख मिजाज का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुसीबतों में और इजाफा होने वाला पूर्वानुमान जताया है. शनिवार और रविवार को दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इससे ठंड में और वृद्धि हो सकती है. दूसरी तरफ, दिल्‍लीवाले घने कोहरे से भी काफी परेशान हैं. जीरो या लो विजिबलिटी की वजह से ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम चरमरा गया है. हवाई जहाज से लेकर ट्रेन और कार-बस के ऑपरेशन पर इसका व्‍यापक असर पड़ा है. कम विजिबिलिटी होने की वजह से हाईवे और एक्‍सप्रेसवे पर दुर्घटना होने की खबरें भी सामने आई हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर 100 से ज्‍यादा फ्लाइट्स पूर्व निर्धारित समय से देरी से उड़ान भर सकीं. दूसरी तरफ, कई ट्रेनें 3 से 8 घंटे की देरी से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचीं.

Read Full Article at Source