अभी कुछ नहीं हुआ, शनिवार को हालात और होंगे खराब, IMD ने कह दी डराने वाली बात

3 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 17:49 IST

IMD Latest Weather News: देश के अधिकांश हिस्‍सों में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप है. मैदानी हिस्‍सों में कोहरे ने सामन्‍य जनजीवन को पूरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया है. वहीं, पर्वतीय राज्‍यों में पारा लगातार माइनस में है. IMD का ताजा पूर्वानुमान टेंशन...और पढ़ें

अभी कुछ नहीं हुआ, शनिवार को हालात और होंगे खराब, IMD ने कह दी डराने वाली बात

श्रीनगर के साथ ही घाटी के अन्‍य इलाकों में जोरदार ठंड पड़ रही है.

हाइलाइट्स

श्रीनगर-गुलमर्ग में कई दिनों से पारा माइनस में, हालात खराबशनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमानपहलगाम घाटी में सबसे ठंडा इलाका, सामान्‍य जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

श्रीनगर. जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों को इन दिनों मौसम के तल्‍ख मिजाज का सामना करना पड़ रहा है. खासकर घाटी के इलाकों में पारा लगातार माइनस में रह रहा है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. दैनिक कामकाज पर इसका व्‍याप असर पड़ रहा है. कई इलाकों में पानी के जमने के कारण पेयजल की समस्‍या गहरा गई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने श्रीनगर और घाटी के अन्‍य जिलों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञानियों ने शनिवार को श्रीनगर समेत अन्‍य इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है. इसका मतलब यह हुआ कि आने वाले दिनों में स्थितियां और गंभीर हो सकती हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर घाटी में शुक्रवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0 से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि शनिवार से खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. इसका असर निचले हिस्‍सों पर भी पड़ने की पूरी संभावना है. आसमान साफ ​​रहने के कारण कश्मीर में रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ ​​रहा और दिन में तेज धूप निकली, जिससे रात के तापमान में गिरावट आई है.

दिल्‍ली में कुदरत का कर्फ्यू, IGI एयरपोर्ट पर अटकीं 507 फ्लाइट्स, IMD की वॉर्निंग- अभी और बिगड़ेंगे हालात

श्रीनगर से गुलमर्ग तक सितम, पहलगाम सबसे ठंडा
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि श्रीनगर में मिनिमम टेम्‍प्रेचर शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 4.4 डिग्री नीचे से थोड़ा अधिक है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह पिछली रात के शून्य से नीचे 9.6 डिग्री तापमान से अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. पहलगाम घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा.

घाटी के प्रवेशद्वार में भी ठंड से बुरा हाल
घाटी के प्रवेशद्वार कहे जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पंपोर शहर के कोनीबल में भी न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग में पारा शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. IMD ने शुक्रवार को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और शनिवार और रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है.

कश्‍मीर में चिल्‍ला-ए-कलां
कश्मीर इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है, जो सर्दी के मौसम की सबसे ठंड वाली अवधि होती है. चिल्ला-ए-कलां के 40 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है. यह 21 दिसंबर से शुरू हुआ था. चिल्ला-ए-कलां 30 जनवरी को समाप्त होगा. इसके बाद 20 दिनों का ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ और 10 दिनों का चिल्ला-ए-बच्चा होगा.

Read Full Article at Source