तेजी से जा रहा था पिकअप वैन, लोगों ने रुकवाया, अंदर देखते ही मच गया बवाल

4 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 16:13 IST

Patna News: आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन पर सवार एक पशु तस्कर को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है, जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने पिकअप वैन से भैंस का कटा हुआ पैर भी बरामद किया है. बताया जाता है कि...और पढ़ें

तेजी से जा रहा था पिकअप वैन, लोगों ने रुकवाया, अंदर देखते ही मच गया बवाल

पटना में एक पिकअप वैन से पांच भैंसो के बरामद होने से स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में एक पिकअप वैन की चेकिंग के दौरान बवाल मच गया. दरअसल स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन के अंदर जो देखा उसके बाद हैरान हो गए और मौके पर हंगामा करने लगे. दरअसल पटना सिटी के आलमगंज थानाक्षेत्र के लड्डू अखाड़ा इलाके में पशु तस्करी को लेकर जा रहे एक पिकअप वैन से पांच भैंसो के बरामद होने से स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. स्थानीय लोगों के हंगामें के बीच पिकअप वैन का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया.

वहीं आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन पर सवार एक पशु तस्कर को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है, जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने पिकअप वैन से भैंस का कटा हुआ पैर भी बरामद किया है. बताया जाता है कि आलमगंज थानाक्षेत्र में पिछले दो तीन महीनो से पशु चोरी की घटनाएं हो रही थी, जिस संबंध में पशुपालकों ने स्थानीय आलमगंज थाने में भी मामला दर्ज कराया गया था.

आलमगंज थानाक्षेत्र के लड्डू अखाड़ा इलाके में एक पिकअप वैन पर लगे भैंसो को देखते ही स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा और वह चोरी का भैंस होने की आशंका जताते हुए पिकअप वैन को रोककर हंगामा मचाने लगे. मौके पर मौजूद आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पूरे मामले की जांच किए जाने की बात दोहराते हुए हिरासत में लिए गए व्यक्ति से कड़ी पूछताछ किए जाने की बात दोहराई है.

पिकअप वैन पर लदा भैंस चोरी का है या फिर पशु तस्करों द्वारा भैंसों को पिकअप वैन में लाद कर इसकी तस्करी को लेकर ले कही और ले जाया जा रहा था यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले में गिरफ्तार आरोपी के बयान पर ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है.

Read Full Article at Source