तबादलों से बैन क्या हटा गुलजार हो गए मंत्रियों के बंगले, आगे बढ़ सकती है डेट!

4 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 16:04 IST

Jaipur News : भजनलाल सरकार तबादलों पर से हटाए गए बैन को 3 से पांच दिन तक के लिए और बढ़ा सकती है. इस पर मंथन चल रहा है. इस बीच तबादलों को लेकर जयपुर में मंत्रियों और विधायकों के बंगलों पर कर्मचारियों तथा अधिकारियों...और पढ़ें

तबादलों से बैन क्या हटा गुलजार हो गए मंत्रियों के बंगले, आगे बढ़ सकती है डेट!

जयपुर में अममून हर मंत्री के बंगले पर ऐसे ही कर्मचारियों का जमावड़ा लगा हुआ है.

रोशन शर्मा.

जयपुर. राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर से रोक क्या हटी सूबे के मंत्रियों तथा विधायकों के बंगले गुलजार हो गए हैं. तबादलों का आवेदन लेकर दूर-दूर से लोग राजधानी आ रहे हैं. मंत्रियों और विधायकों के बंगलों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. भजनलाल सरकार तबादला छूट के दिनों में तीन से पांच दिन की और बढ़ोतरी कर सकती है. इस पर मंथन चल रहा है.

जयपुर के सिविल लाइंस में इन दिनों गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां प्रदेशभर के कर्मचारी और उनके परिजन ट्रांसफर की गुहार लेकर मंत्रियों और विधायकों के दरबार में हाजरी लगाने के लिए कतारों में खड़े हैं. सबकी एक ही इच्छा है बस जैसे-तैसे करके उनकी तबादलों की इच्छा पूरी हो जाए. सरकार ने अभी तक 10 जनवरी तक तबादलों पर से रोक हटा रखी है. आज अंतिम दिन होने के कारण भीड़ कुछ ज्यादा ही उमड़ी हुई है.

जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…

कई मंत्रियों ने अब आवेदन लेना बंद कर दिया है
तबादलों का इच्छुक कोई भी अधिकारी और कर्मचारी इस मौके को गंवाना नहीं चाहता है. मंत्रियों के पास प्रार्थना-पत्रों का अंबार लग चुका है. ऐसे में 10 जनवरी तक लिस्ट जारी करना किसी चुनौती से कम नहीं है. हालांकि कुछ लोग नेताओं के रवैये से नाराज भी नजर आ रहे हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित कई मंत्रियों ने एप्लिकेशन लेना तक बंद कर दिया हैं. उनका तर्क हैं कि 10 जनवरी तक एप्लिकेशन लेंगे तो लिस्ट कब जारी करेंगे.

हटाई गई रोक को 15 जनवरी तक बढ़ाया जा सकता है
लोगों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि लंबे समय बाद तबादलों पर से रोक हटी है. राज्य सरकार से उम्मीद है कि वह उनकी इच्छा जरूर पूरी करेगी. हालांकि इस बीच चर्चा ये भी हैं कि तबादलों पर रोक हटाने के दिनों में बढ़ोतरी की जा सकती है. माना जा रहा है तबादलों पर से हटाई गई रोक को 15 जनवरी तक बढ़ाया जा सकता है. मंत्रियों का कहना है कि तबादलों के आवेदन उम्मीद से ज्यादा आए हैं. ऐसे में ट्रांसफर लिस्ट जारी करने में अभी समय लगेगा.

Read Full Article at Source