विदेश मंत्रालय के साथ करना चाहते हैं काम, तो ऐसे मिलेगा मौका, जानें पूरी डिटेल

4 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 17:17 IST

MEA Internship: इंटर्नशिप कंपटीशन के इस दौर में प्रोफेशनल्स दुनिया से जुड़ने के लिए एक बेहतरीन रास्ता माना जाता है. इसी इंटर्नशिप के माध्यम से विदेश मंत्रालय (MEA) के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं.

विदेश मंत्रालय के साथ करना चाहते हैं काम, तो ऐसे मिलेगा मौका, जानें पूरी डिटेल

Internship: विदेश मंत्रालय से ऐसे जुड़कर काम कर सकते हैं.

Internship: कंपटीशन की इस दौर में इंटर्नशिप का एक अलग ही महत्व होता है, जो प्रोफेशनल्स की दुनिया से जोड़ने में मदद करता है. अगर आप भी विदेश मंत्रालय (MEA) के साथ जुड़कर काम करने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए यह बढ़िया मौका है. इसके लिए विदेश मंत्रालय को इंटर्नशिप के लिए युवा ग्रेजुएट्स की तलाश रहती है. अगर आप यहां काम करने के इच्छा रखते हैं, तो विदेश नीति और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों में प्रैक्टिकल अनुभव मिल सकेगा. यह प्रोग्राम छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच हो सकता है, जो उन्हें सरकारी कामकाजी वातावरण और नीतियों के बारे में जानने का अवसर देगा.

इंटर्नशिप की अवधि और स्ट्रक्चर
MEA इंटर्नशिप प्रोग्राम हर साल दो बार आयोजित किया जाता है:
टर्म 1: अप्रैल से सितंबर
टर्म 2: अक्टूबर से मार्च
प्रत्येक टर्म के दौरान कुल 30 इंटर्न को नियुक्त किया जाता है. इंटर्न की नियुक्ति कम से कम एक महीने और अधिकतम तीन महीने की अवधि के लिए की जाती है.

क्षेत्रीय कोटा सिस्टम
इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन एक ‘कोटा कम वेटेज’ सिस्टम के आधार पर किया जाता है. इस सिस्टम के तहत 14 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है. टर्म I में शामिल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य शामिल हैं.

इंटर्नशिप के लिए योग्यता मानदंड
MEA इंटर्नशिप प्रोग्राम का लाभ केवल भारतीय नागरिकों को मिलता है. इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री या ग्रेजुएशन प्रोग्राम के फाइनल ईयर में होनी चाहिए, जहां यह इंटर्नशिप अनिवार्य भाग हो. इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 31 दिसंबर तक 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इंटर्नशिप में मिलेगा स्टाइपेंड और यात्रा भत्ता
प्रत्येक इंटर्न को 10,000 का मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा, जो उनकी मूल लागतों को कवर करने के लिए होगा. साथ ही चयनित उम्मीदवारों को उनके गृह राज्य या कॉलेज/विश्वविद्यालय से दिल्ली तक की हवाई यात्रा का भत्ता भी मिलेगा, जो इकोनॉमी क्लास में तय किराए के अनुसार होगा.

ऐसे होगा सेलेक्शन
MEA इंटर्नशिप के लिए चयन प्रक्रिया में दो प्रमुख चरण होते हैं:
प्रारंभिक स्क्रीनिंग: उम्मीदवारों का चयन उनकी एकेडमिक परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाता है.
पर्सनल इंटरव्यू: मंत्रालय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू आयोजित करता है, जिसमें SC/ST/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है.
इस प्रक्रिया के बाद अधिकतम 30 उम्मीदवारों को चयनित किया जाता है, और उन्हें इंटर्नशिप के लिए रखा जाता है.

MEA इंटर्नशिप प्रोग्राम एक बेहतरीन अवसर है, जो छात्रों को सरकारी कार्यों, विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त करने का मौका देता है. यह प्रोग्राम युवा ग्रेजुएटों के करियर को नई दिशा देने में मदद करता है और उन्हें प्रोफेशनल्स दुनिया में एक मजबूत शुरुआत करने का प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है.

ये भी पढ़ें…
JEE एडवांस्ड पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, अब इन्हें भी मिलेगा आवेदन करने का मौका, जानें यहां तमाम डिटेल
NEET में रैंक 20, फिर बने स्टेट टॉपर, यहां से किया MBBS की पढ़ाई, अब कर रहे हैं ये काम

Read Full Article at Source