AI ने 1000 से ज्यादा Jobs के लिए किया आवेदन, शख्स की आंख खुली तो हो गई मौज

4 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 15:49 IST

Viral News, AI Bot for Job Applications: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारी रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा बनती जा रही है. लोग छोटे-बड़े, हर तरह के काम के लिए एआई पर निर्भर रहने लगे हैं. एक शख्स ने एआई की मदद से नींद में 1000...और पढ़ें

AI ने 1000 से ज्यादा Jobs के लिए किया आवेदन, शख्स की आंख खुली तो हो गई मौज

AI Bot for Job Applications: एआई ने नौकरी ढूंढने का काम आसान बना दिया

नई दिल्ली (Viral News, AI Bot for Job Applications). बच्चे एआई की मदद से होमवर्क कर रहे हैं. युवा एआई की मदद से अपने प्रोजेक्ट बना रहे हैं. लोग एआई से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं, कुछ लोग एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जिंदगी के महत्वपूर्ण फैसलों पर सलाह तक ले रहे हैं. वहीं, एक शख्स ने तो एआई की मदद से 1000 से ज्यादा कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर दिया और कमाल की बात है कि इस दौरान वह खुद सोता रहा.

डिजिटल युग में शायद ही कोई एआई के फायदों से अनजान हो. एआई बॉट आपका रिज्यूमे बना सकता है, कवर लेटर तैयार कर सकता है और जरूरी प्रोजेक्ट भी पूरे कर सकता है. एआई ने प्रोफेशनल्स की लाइफ को काफी हद तक आसान बना दिया है. रेडिट पर एक्टिव एक यूजर का फीडबैक पढ़कर आपको लगेगा कि एआई का सबसे बेहतरीन इस्तेमाल तो इसी शख्स ने किया है (Viral News). इसने एआई के जरिए नौकरी ढूंढी और 50 से ज्यादा कंपनियों से इंटरव्यू के लिए बुलावा भी आ गया.

AI Bot for Job Applications: एआई ने किया नौकरी के लिए आवेदन
रेडिट के ‘Get Employed’ फोरम पर एक शख्स ने अपना अनुभव शेयर किया है. उसके मुताबिक, शख्स ने नौकरी ढूंढने के लिए खुद का बनाया हुआ एआई बॉट इस्तेमाल किया. यह बॉट उम्मीदवार के प्रोफेशनल बैकग्राउंड को एनालाइज करता है, जॉब की डिटेल्स पढ़ता है, हर नौकरी के लिए अलग सीवी और कवर लेटर तैयार करता है, फिर कंपनी के सवालों का उत्तर देकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करता है. एआई बॉट ने शख्स के हवाले से पूरा काम किया और वह खुद रातभर सोता रहा.

Job Interview: सुबह मिला जादुई सरप्राइज
एआई बॉट को उसका काम समझाकर शख्स आराम से सो गया था. जब तक उसकी नींद पूरी हुई, तब तक एआई बॉट अपना काम कर चुका था. सुबह जब शख्स सोकर उठा तो उसे 50 से ज्यादा कंपनियों के मेल मिले, जिनमें उसे इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. एआई ने हर कंपनी के माहौल और जॉब डिस्क्रिप्शन के हिसाब से अलग-अलग कवर लेटर डिजाइन किए थे. शायद इसीलिए शख्स की एप्लिकेशन अन्य उम्मीदवारों से अलग हो गई और उसे इंटरव्यू के लिए कंसिडर कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- हर UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 15 सवाल, अफसर बनना है तो दें सटीक जवाब

Read Full Article at Source