Last Updated:January 10, 2025, 14:31 IST
हरियाणा के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर ध्रुव चौधरी का दावा किया है कि पिछले साल इस वायरस के 5 मरीज मिले थे, जिनका सफल इलाजा किया गया था.
PGI के सीनियर डॉक्टर ध्रूव चौधरी ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर बड़ा दावा किया है.
रोहतक. चीन में नए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर भारत में भी हलचल है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस न्यूज (HMPV) को लेकर हर तरफ चर्चा चल रही है और लोगों में कोविड की तरह भय का माहौल बना हुआ है. डर है कि कहीं कोरोना वायरस की तरह ये भी लोगों की जान ना ले ले. इस वायरस की गंभीरता के बारे में जानने के लिए न्यूज18 ने हरियाणा के रोहतक के पीजीआई संस्थान के सीनियर प्रोफेसर और पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. ध्रुव चौधरी से बात की. उन्होंने इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया.
डॉ. ध्रुव चौधरी ने बताया कि यह कोई नया वायरस नहीं है, बल्कि इसकी 20-25 साल पहले पहचान हो चुकी है. पिछले साल भी 5 मरीजों का इलाज कर चुके हैं. इसमें भी सामान्य फ्लू जैसे लक्षण हैं और अगर इसकी गंभीरता की बात करें तो कोरोना वायरस और इसकी तुलना नहीं कर सकते. डॉ. ध्रुव चौधरी कहते है कि इस वायरस की पहचान हो चुकी है और इसका इलाज भी किया जा चुका है और इससे घबराने की कोई वजह नहीं है. उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरीके से यह वायरस फैलता है और इसके क्या लक्षण हैं.
उन्होंने कहा कि रोहतक पीजीआई की बात है, यहां पर हमारे पास सभी सुविधाएं हैं अगर कोई मरीज आता भी है तो उसका बेहतर ट्रीटमेंट होगा. डॉ. ध्रुव चौधरी के मुताबिक इस वायरस की काफी रिसर्च हो चुकी है और दुनिया भर में इसका इलाज भी उपलब्ध है. इससे लड़ने के लिए उनके शरीर में एंटीबॉडी भी विकसित हो चुकी है. इस वायरस से घबराने की कोई वजह नहीं है, यह नया नहीं है. काफी पुराना है और हर साल हमारे पास इस तरह के केस आते रहते हैं और उनका इलाज भी होता है और पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर वह अपने घर जाते हैं.