Last Updated:January 10, 2025, 12:56 IST
Haryana Foggy Weather: हरियाणा में शुक्रवार को सुबह घनी धुंध देखने को मिली है. चंडीगढ़, पंचकूला औऱ अंबाला के इलाके धुंध के आगोश में है. विजिबिल्टी बेहद कम है और दिन में रात सा नजारा दिख रहा है.
हरियाणा के करनाल और सिरसा में धुंध की वजह हादसे हुए हैं.
चंडीगढ़. हरियाणा में बीते कुछ समय से मौसम साफ बना हुआ था और धूप खिल रही थी. लेकिन शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भयंकर धुंध पड़ी है और ठंड भी बढ़ी है. चंडीगढ़ सहित प्रदेश के करनाल, सोनीपत, अंबाला जैसे जिलों में धुंध देखने को मिली है. करनाल में धुंध के चलते हादसा भी हुआ है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर करनाल के मधुबन में सड़क हादसा देखने को मिला. यहां पर ट्रक चालक नेशनल हाईवे से गुजर रहा था तो कोहरा की वजह से वाहन मिट्टी पर चढ़ गया और जैसे ही चालक ट्रक से उतर कर सड़क पर पहुंचा तो दिल्ली की तरफ से आ रही क्रेटा गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कैंटर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ट्रक चालक मेवात का रहने वाला बताया जा रहा है. करनाल पुलिस के जवान ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. कोहरे के कारण डबवाली बठिंडा नेशनल हाईवे पर भयानक हादसा
उधर, सूबे के सिरसा जिले के डबवाली में भी धुंध की वजह से हादसा हुआ है और रुलदूवाला गांव के पास ट्रक और कार में टक्कर हो गई. घटना में चार लोग गंभीर घायल हुए हैं.
ट्रेनें और बसे लेंट, वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक
सूबे में तीन चार दिन से धूप खिलने के बाद अब जबरदस्त कोहरा देखने को मिला है. सोनीपत, फेतहाबाद सहित अन्य इलाको में घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. अंबाला से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. उधर, गोहाना में रोडवेज की बस एक घटें की ज्यादा देरी से चल रही हैं. दफ्तर और अन्य कामों के लिए घरों से निकले लोगों को परेशानी हुई है.
कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम
चंडीगढ़ में मौसम विभाग के केंद्र ने हरियाणा में शुक्रवार रात से मौसम बदलने आसार जताए हैं. ऐसे में प्रदेश के 7 जिलों में बारिश की संभावना बन रही है. झज्जर, रेवाड़ी, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, पलवल और नूंह में रात को मौसम करवट लेगा. हालांकि, अन्य जिलों में बारिश का अनुमान नहीं है.