Chhota Rajan Health Update: डॉन छोटा राजन की तबीयत खराब, दिल्ली एम्स में भर्ती

6 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 14:07 IST

Chhota Rajan Health Update:दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत बिगड़ गई है. उसे दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है.

 डॉन छोटा राजन की तबीयत खराब, दिल्ली एम्स में भर्ती

छोटा राजन इन दिनों तिहाड़ जेल में कैद है.

Chhota Rajan Health Update: कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को उसकी तबीयत बिगड़ने के चलते दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है. सूत्रों के मुताबिक राजन साइनस की समस्या से पीड़ित हैं. उसका ऑपरेशन किया जा सकता है. कई अपराधों के लिए अदालत से सजा पा चुका राजन पिछले कुछ समय से तिहाड़ जेल में है.

कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. इसलिए उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने कहा कि मेडिकल जांच के बाद उसकी सर्जरी करनी पड़ सकती है.

यह पहली बार नहीं है कि राजन को तबीयत बिगड़ने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेल प्रशासन द्वारा उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है. इस बीच एम्स में डॉक्टर उसका ऑपरेशन कब करेंगे और उसकी बीमारी कितनी गंभीर है, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है और वह एक समय मुंबई अंडरवर्ल्ड का आतंक था.

2015 में उसे इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किया गया था. फिर उसे भारत लाया गया. अधिकारियों ने बताया कि राजन को एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. राजन एक जमाने में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा था. बताया जाता है कि मुंबई में हुए विस्फोट और दंगों के बाद राजन और दाऊद की राहें अलग-अलग हो गई.

Read Full Article at Source