Last Updated:January 10, 2025, 13:12 IST
Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक स्टूडेंट्स, उनके अभिभावक और शिक्षक ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस...और पढ़ें
Pariksha Pe Charcha 2025: मकर संक्रांति तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2025). परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण जनवरी के आखिरी हफ्ते में आयोजित होने की उम्मीद है. फिलहाल इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. परीक्षा पे चर्चा 2025 में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स, उनके अभिभावक और शिक्षक भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर 14 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद किसी को भी रजिस्ट्रेशन करने का मौका नहीं मिलेगा.
स्टूडेंट्स हों या उनके माता-पिता और शिक्षक, इस साल सभी में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. Mygov.in वेबसाइट पर दर्ज लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अब तक इस प्राेगाम के लिए 2 करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. अभी तक 11.81 लाख से ज्यादा शिक्षक और 2.44 लाख से ज्यादा पैरेंट्स भी पीपीसी 2025 के लिए आवेदन कर चुके हैं (PPC 2025). 14 जनवरी 2025 तक इस संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है. इस साल पिछले 7 सालों का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
Pariksha Pe Charcha 2025: कब और कहां होगी परीक्षा पे चर्चा?
परीक्षा पे चर्चा 2025 डेट की जानकारी अब तक नहीं मिली है. लेकिन माना जा रहा है कि पीपीसी 2025 का 8वां संस्करण जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी की शुरुआत में आयोजित किया जा सकता है. परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम सभागार में आयोजित किया जाएगा. देशभर से चयनित 6वीं से 12वीं तक के सटूडेंट्स, स्कूल शिक्षक और अभिभावक इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछ सकते हैं. इसमें परीक्षा और करियर से जुड़े कई मुद्दों पर संवाद किया जाता है.
How to register for Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
1- परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ innovateindia1.mygov.in पर होगा. वेबसाइट के होमपेज पर, “अभी Participate कर लें बटन पर क्लिक करें.
2- फिर अपनी श्रेणी चुनें. स्टूडेंट्स ( सेल्फParticipation), स्टूडेंट्स (टीचर लॉगइन), अध्यापक और माता-पिता में से आप जिस भी कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
3- इसके बाद अपनी कैटेगरी के अंतर्गत “भाग लेने के लिए क्लिक करें” बटन पर क्लिक करें.
4- अब अपना पूरा नाम एंटर करें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स जमा करें.
5- पीपीसी 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स भरें. फिर फॉर्म जमा कर दें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कहीं 16 जनवरी तो कहीं फरवरी में खुलेंगे स्कूल, कहां मिली इतनी लंबी छुट्टी?