दिल्ली चुनाव से पहले राहुल को एक और झटका, केंद्र के सामने इस नेता का सरेंडर?

5 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 11:39 IST

delhi chunav 2025 India Block: पिछले कुछ हफ़्तों से इंडिया गठबंधन में खलबली मची हुई है. कांग्रेस का साथ गठबंधन की पार्टियां धीरे-धीरे छोड़ रही हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन को...और पढ़ें

दिल्ली चुनाव से पहले राहुल को एक और झटका, केंद्र के सामने इस नेता का सरेंडर?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ी बात कह दी है. (फाइल फोटो PTI)

हाइलाइट्स

उमर अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर उठाए सवाल.फारूक अब्दुल्ला ने कहा, दिल्ली से लड़ाई जम्मू-कश्मीर के हित में नहीं.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. लेकिन चुनाव से ठीक पहले इंडिया गठबंधन में भगदड़ मच गई है. कांग्रेस का साथ एक-एककर उसके अपने छोड़ रहे हैं. पहले आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से अपनी राहें जुदा की. इसके बाद राजद के तेजस्वी से लेकर शिवसेना के उद्धव तक ने इंडिया गठबंधन को खत्म करने की बात कह दी है. अब जम्मू कश्मीर के दो बड़े नेता ने इंडिया गठबंधन को झटका दिया है. ये नेता जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कल यानी 9 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा गया था. इसपर उन्होने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेतृत्व या एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. अगर विपक्षी गुट का गठन पिछले साल संसद चुनाव के लिए किया गया था तो उसे भंग कर दिया जाना चाहिए. बता दें कि दिल्ली में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. दिलचस्प बात यह है कि आप और कांग्रेस ने कुछ महीने पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया था.

पढ़ें- Delhi Chunav LIVE: दिल्ली चुनाव में पूर्वांचलियों पर गरमाई सियासत, AAP-बीजेपी में छिड़ा पोस्टर वॉर

उमर ने बताया क्यों इंडिया गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए
दिल्ली चुनाव और इंडिया गठबंधन पर एक सवाल के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. आप, कांग्रेस और अन्य पार्टियों को यह तय करना होगा कि भाजपा का मुकाबला कैसे किया जाए… जहां तक ​​मुझे याद है इंडिया गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी. दुर्भाग्य से इंडिया गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है. इसलिए नेतृत्व, एजेंडा या हमारे (इंडिया ब्लॉक के) अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. अगर यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था, तो उन्हें गठबंधन समाप्त कर देना चाहिए…”

फारूक अबदुल्ला ने तो केंद्र के सामने सरेंडर ही कर दिया
वहीं उमर के पिता फारूक अब्दुल्ला अपने बेटे से एक कदम आगे निकल गए. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने गुरुवार को केंद्र सरकार के सामने सरेंडर कर दिया. उन्होंने अपने बेटे का जोरदार बचाव करते हुए कहा कि दिल्ली के साथ लड़ाई जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में नहीं है.

पिछले कुछ हफ़्तों से आप और कांग्रेस के नेता दिल्ली चुनाव के लिए अपने अभियान में एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर भ्रष्टाचार और खराब शासन का आरोप लगाया है, वहीं AAP ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस भाजपा के साथ मिलीभगत कर रही है. लोकसभा चुनाव के बाद के महीनों में इंडिया ब्लॉक और उसके नेतृत्व के भविष्य को लेकर सवाल उठे हैं. तेजस्वी यादव सरीखे बड़े नेता भी अब इंडिया गठबंधन भंग की बात कर रहे हैं.

Read Full Article at Source