26 साल साथ रहे, फिर Anniversary पर किया सुसाइड...न लड़ाई, न झगड़ा बल्कि...

5 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 12:01 IST

Nagpur Couple suicide: नागपुर में एक दंपति ने जीवन के दुखों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. बेरोजगारी और संतान की कमी ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया, और उन्होंने अपने रिश्तेदारों से वीडियो के जरिए मदद की अपील की थी.

26 साल साथ रहे, फिर Anniversary पर किया सुसाइड...न लड़ाई, न झगड़ा बल्कि...

बेरोजगारी के चलते दंपत्ति ने की आत्महत्या

नागपुर के मार्टिन नगर में एक 26 साल पुरानी शादी के बाद पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. इस जोड़े ने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी मृत्यु के कारणों के बारे में बताया. बेरोजगारी और संतान न होने की वजह से वे मानसिक रूप से परेशान थे.

घटना का विवरण
नागपुर के मार्टिन नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह के दिन फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह घटना जरीपटका पुलिस थाने के क्षेत्र में हुई. इस जोड़े ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के अंत का कारण बेरोजगारी और संतान न होने को बताया.

बेरोजगारी और संतान का दुख
यह दंपति पिछले चार-पांच सालों से बेरोजगारी और संतान न होने की समस्याओं से जूझ रहा था. जरील उर्फ टोनी ऑस्कर मोन्किप, जो चार साल पहले एक होटल में शेफ के रूप में काम करते थे, की नौकरी चली गई थी. पत्नी एनी जरील मोन्किप गृहिणी थीं और दोनों लंबे समय से काम की तलाश में थे, लेकिन बेरोजगारी ने उनकी मानसिक स्थिति को बहुत खराब कर दिया था.

शादी की सालगिरह पर लिया कठोर निर्णय
26 साल की शादी के बाद भी संतान का न होना इस जोड़े के लिए एक बड़ा दुख बन चुका था. सोमवार रात, दोनों ने साथ में समय बिताया और फिर खाना खाकर घर लौट आए. मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे, एनी ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों से बच्चों की देखभाल करने की अपील करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में उन्होंने अपने जीवन के दुखों का उल्लेख करते हुए शादी के कार्यक्रम को आगे न बढ़ाने की बात कही.

फांसी का दिल दहलाने वाला कदम
वीडियो के बाद, दोनों ने घर की छत से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली. यह घटना परिवार और आसपास के लोगों के लिए चौंकाने वाली थी. पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. वीडियो के माध्यम से जो जानकारी सामने आई, उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read Full Article at Source