PNB में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, 12वीं, ग्रेजुएट के लिए मौका

5 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 12:17 IST

Sarkari Naukri PNB Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab Bank) में नौकरी (Bank Jobs) पाने की एक बेहतरीन अवसर है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

PNB में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, 12वीं, ग्रेजुएट के लिए मौका

PNB Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

PNB Recruitment 2025: बैंक की नौकरी (Bank Job) हर किसी के पसंदीदा नौकरियों में से एक हैं. अगर आप भी बैंक में काम करने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए बढ़िया मौका है. पंजाब नेशनल बैंक ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट और ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो कोई भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे पंजाब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

पंजाब बैंक के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, वे 24 जनवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 09 पदों पर बहाली की जाने वाली है. यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

पंजाब बैंक में नौकरी पाने की योग्यता
कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क कैडर): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
ऑफिस असिस्टेंट: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.

पंजाब बैंक में आवेदन करने की आयुसीमा
कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क कैडर): उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.
ऑफिस असिस्टेंट: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष

पंजाब बैंक में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित वेतनमान के अनुसार मंथली सैलरी दी जाएगी.
कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क कैडर): 24,050 रुपये 64,480 रुपये
ऑफिस असिस्टेंट: 19,500 रुपये से 37,815 रुपये

पंजाब बैंक में ऐसे मिलेगी नौकरी
स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस और फील्ड ट्रायल: केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही फील्ड ट्रायल के लिए बुलाया जाएगा.
इंटरव्यू: फील्ड ट्रायल में परफॉर्मेंस के आधार पर उम्मीदवारों को फाइनल इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाएगा.

अप्लाई करने के लिए क्या है आवेदन शुल्क
पंजाब बैंक भर्ती 2025 के लिए जो कोई भी आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
PNB Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
PNB Recruitment 2025 नोटिफिकेशन

पंजाब बैंक के लिए अन्य जानकारी 
उम्मीदवार को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ संलग्न करके नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
चीफ मैनेजर (भर्ती अनुभाग), मानव संसाधन प्रभाग, पंजाब नेशनल बैंक, कॉर्पोरेट कार्यालय, प्रथम तल, पश्चिम विंग, प्लॉट नंबर 4, सेक्टर 10, द्वारका, नई दिल्ली -110075

Read Full Article at Source