JEE में मिलेगी टॉप रैंक, बहुत काम आएगा 10 दिनों का सबसे खास स्टडी प्लान

4 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 12:36 IST

JEE Mains 2025: जेईई मेंस परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच होगी. इसके लिए देशभर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. लाखों अभ्यर्थियों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा के पहले सेशन के लिए आवेदन किया है. जेईई मेन 2025 परीक्षा में टॉप रैंक हासिल...और पढ़ें

JEE में मिलेगी टॉप रैंक, बहुत काम आएगा 10 दिनों का सबसे खास स्टडी प्लान

JEE Mains 2025: जेईई मेन परीक्षा से कुछ दिन पहले मॉक टेस्ट पर ज्यादा फोकस करें

नई दिल्ली (JEE Mains 2025). आईआईटी और अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड, दोनों परीक्षाएं पास करना जरूरी है. जेईई मेंस पेपर 1 (बीई/बीटेक) परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को होगी (JEE Main 2025 Date). वहीं, जेईई मेन पेपर 2 (पेपर 2ए, बीआर्क), (पेपर 2बी, बी.प्लानिंग) 30 जनवरी, 2025 को होगा. जेईई मेंस परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है.

जेईई मेन 2025 में टॉप रैंक हासिल करने के लिए हर दिन की स्ट्रैटेजी प्लान करना जरूरी है (JEE Main 2025). हर दिन का गोल बनाकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना आसान हो जाता है (Engineering Entrance Exams in India List). आखिरी के दिनों में नए टॉपिक या नई किताबें पढ़ने के बजाय उन चीजों पर फोकस करें, जिन पर आप पहले ही कमांड बना चुके हैं. इससे जेईई मेन परीक्षा में बेस्ट मार्क्स हासिल करने में मदद मिलेगी.

JEE Mains 2025 Preparation Tips: जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

जेईई मेंस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों से सवाल पूछे जाते हैं. जेईई मेन 2025 परीक्षा में बेस्ट मार्क्स हासिल करने के लिए आखिरी के 10 दिन बहुत प्लान्ड तरीके से रिवीजन करना जरूरी है. इस दौरान एक छोटी सी भी गलती आपके जेईई रिजल्ट पर भारी साबित हो सकती है.

दिन 1-2: गणित की तैयारी

1. चैप्टर रिव्यू: गणित के सभी जरूरी चैप्टर्स, जैसे कि कैलकुलस, एल्जेब्रा और ज्योमेट्री का सिलेबस रिव्यू करें. कुछ छूट गया हो तो उसे मार्क करके रिवाइज कर लें.
2. सवालों की प्रैक्टिस: इन अध्यायों से संबंधित सभी प्रैक्टिस पेपर्स का अभ्यास करें.
3. मॉक टेस्ट: जेईई मेन मॉक टेस्ट (JEE Main Mock Test 2025) अटेंप्ट करके अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.

दिन 3-4: फिजिक्स की तैयारी

1. चैप्टर रिव्यू: भौतिकी यानी फिजिक्स के सभी जरूरी चैप्टर्स, जैसे कि मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म और थर्मोडायनामिक्स की समीक्षा करें.
2. प्रैक्टिस पेपर: इन अध्यायों से संबंधित अभ्यास प्रश्नों को प्रैक्टिस करें.
3. मॉक टेस्ट: जेईई मेंस मॉक टेस्ट (JEE Mains Mock Test 2025) के जरिए अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.

दिन 5-6: केमिस्ट्री की तैयारी

1. चैप्टर रिव्यू: रसायन विज्ञान यानी केमिस्ट्री के सभी महत्वपूर्ण अध्यायों, जैसे कि ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री और फिजिकल केमिस्ट्री का सिलेबस रिव्यू करें.
2. प्रैक्टिस पेपर: फिजिक्स विषय के इन अध्यायों से संबंधित अभ्यास प्रश्नों से प्रैक्टिस करें.
3. मॉक टेस्ट: जेईई मॉक टेस्ट (JEE Mock Test) देकर अपनी तैयारी चेक करें.

दिन 7-8: पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास

1. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास: जेईई मेन के पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र से प्रैक्टिस करें.
2. अभ्यास प्रश्न: इन प्रश्न पत्रों से संबंधित अभ्यास प्रश्नों का अभ्यास करें.
3. मॉक टेस्ट: जेईई परीक्षा पैटर्न समझने के लिए मॉक टेस्ट जरूर दें.

दिन 9-10: फाइनल रिवीजन और मॉक टेस्ट

1. फाइनल तैयारी: आखिरी के दिनों में कोई भी नया टॉपिक न पढ़ें. अब सिर्फ अपने नोट्स से फाइनल रिवीजन करें.
2. मॉक टेस्ट: जेईई मेन परीक्षा से 1 दिन पहले तक भी मॉक टेस्ट जरूर अटेंप्ट करें.
3. धैर्य और आत्मविश्वास: अपनी तैयारी पर भरोसा रखें और जेईई परीक्षा से 1 रात पहले अच्छी नींद लें. इससे फ्रेश माइंड से परीक्षा देने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- 15 दिनों में JEE परीक्षा की तैयारी कैसे करें? हर दिन के हिसाब से बनाएं प्लान

Read Full Article at Source