Last Updated:January 10, 2025, 07:25 IST
Devendra Fadnavis Politics: शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. इससे उनके विरोधी एकनाथ शिंदे को मिर्ची लगना लाजिमी है.
आदित्य ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी.
Devendra Fadnavis Politics: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बावजूद अभी तक राजनीतिक सरगर्मियां थम नहीं रही हैं. अभी भी नए समीकरण की आहट सुनाई दे रही है. विधानसभा चुनाव में महायुति को शानदार जीत मिली थी लेकिन उनके भीतर की खींचतान ने नए समीकरण की आहट को और मजबूत किया है. ऐसे में शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे की सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ हो रही मुलाकातों ने सबकी नजर अपनी ओर खिंची है. गुरुवार को आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की. बीते 35 दिनों में यह उनकी तीसरी मुलाकात थी. बताया जा रहा है कि यह बैठक मुंबई की विभिन्न समस्याओं और संसदीय क्षेत्र के मुद्दों को लेकर आयोजित की गई थी. इस मुलाकात पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निशाना साधा है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि गिरगिट रंग बदलता है लेकिन इस तरह की नई प्रजाति मैंने पहली बार देखी है.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि देवेंद्र फडणवीस क्यों आदित्य ठाकरे से मिल रहे हैं. जानकार बताते है कि इसमें देवेंद्र फडणवीस की भी अपनी राजनीति है. सरकार के गठन में जिस तरह से एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने उनके साथ बार्गेनिंग की उससे फडणवीस सहज नहीं है. इस इन मुलाकातों से संकेत देना चाहते हैं कि उनके पास विकल्पों की कमी नहीं है. जरूरत पड़ने पर वह एकनाथ शिंदे को किनारा कर उद्धव की शिवसेना के साथ जाने से परहेज नहीं करेंगे.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमें असंवैधानिक सरकार, असंवैधानिक मुख्यमंत्री बताने वालों ने काफी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है. उन लोगों ने कहा था कि या तो आप रहोगे या मैं रहूंगा. मैंने नहीं सोचा था कि कट्टर आलोचक इतनी जल्दी रंग बदल देंगे. गिरगिट भी रंग बदलता है लेकिन मैंने पहली बार ऐसी नई प्रजाति देखी है. जनता ने इनको सबक सिखाया है. जिन्होंने जनता के बाला साहेब के हिंदुत्व के विचारों को धोखा दिया, उन्हें जनता ने जगह दिखा दी. मतदाताओं ने उन्हें धूल चटा दी.
नगर निगम अभी बाकी है
एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में शामिल होने के बारे में बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से कई पदाधिकारी शिवसेना में शामिल हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त महाविकास अघाड़ी के जीतने की हवा बनाई गई थी. एक बड़ा फाइव स्टार होटल बुक किया गया था. लेकिन, महाराष्ट्र के लोगों ने महायुति के ढाई साल के काम पर भरोसा किया. आपको सभी पांच सितारा होटलों की बुकिंग रद्द करनी पड़ी. विधान तो अभी बाकी है, नगर निगम अभी बाकी है, ये तो ट्रेलर है, पिचर अभी बाकी है…
आत्ममंथन, आत्मनिरीक्षण की जरूरत है
एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिन्होंने बाला साहेब के विचारों को हिंदू धर्म के विचारों से भ्रमित कर दिया. जनता विधानसभा में उन लोगों को सबक सिखाया जिन्होंने अपने स्वार्थ के लिए बाला साहेब के विचारों और हिंदू धर्म को छोड़ दिया. आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति को वास्तव में बड़ी सफलता मिलेगी और यही कारण है कि लोग बड़े विश्वास के साथ हमारे पास आ रहे हैं. वे पहले कहते थे कि हमारे पास कोई पदाधिकारी नहीं होगा और जो चले गए वे कचरा हैं… अब कल महाराष्ट्र से हमारे पास आने वाले प्रवाह को भी कचरा कहा जाएगा, लेकिन उन्हें आत्मनिरीक्षण और आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है.