जीजा-साला बेच रहे थे चॉकलेट, चलती ट्रेन में अचानक मचा बवाल, पहुंची GRP

8 hours ago

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोई न कोई ऐसी घटना होती है, जिससे लोग स्‍तब्‍ध रह जाते हैं. उनके दिल और दिमाग में दहशत घर कर जाती है. खासकर जब पब्लिक प्‍लेटफॉर्म पर खौफनाक वारादत होती है तो आमलोगों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं. मुंबईकर की लाइफलाइन लोकल ट्रेन में ऐसी ही घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. चलती ट्रेन में एक शख्‍स ने ट्रेन में चॉकलेट बेच रहे एक व्‍यक्ति को चाकू मार दिया. इतने से मन नहीं भरा तो डंडे से भी पीटा. पैसेंजर्स ने तत्‍काल इसकी सूचना बांद्रा रेल पुलिस को दी. जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गंभीर रूप से घायल शख्‍स को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, मुंबई के सबअर्बन ट्रेन में कुछ महिला यात्रियों और एक पुरुष के बीच झगड़ा हो रहा था. इसमें हस्तक्षेप करने वाले एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया. पीड़ित फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर वेस्‍ट रेलवे नेटवर्क पर बांद्रा स्टेशन के पास हुई. चलती ट्रेन में चाकूबाजी की घटना होने से सनसनी फैल गई. रनिंग ट्रेन में खलबली मच गई.

वैष्‍णो देवी के दर्शन कर 3 घंटे में पहुंचें ‘स्‍वर्ग’, नोट करें कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग

झगड़ा शांत कराने गए तो मार दिया चाकू
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सचिन धारोलिया (24) अपने बहनोई जितेश अंबालिया के साथ ट्रेन के महिला डिब्बे में चॉकलेट बेच रहा था. उस समय कुछ महिला पैसेंजर्स एक व्यक्ति से बहस कर रही थीं. धारोलिया ने हंगामा रोकने के लिए हस्तक्षेप किया, लेकिन मामला बढ़ गया और उस व्यक्ति ने धारोलिया के पेट में चाकू घोंपने के साथ-साथ सिर पर डंडे से वार भी किया.

सूचना मिलते ही पहुंची GRP
जानकारी के अनुसार, यात्रियों ने आरोपी की पिटाई करके पुलिस को सूचना दी. बांद्रा रेलवे पुलिस की एक टीम ट्रेन में पहुंचकर धारोलिया को नजदीकी अस्पताल ले गई और आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान विरार के निवासी प्रदीप क्षत्रिय (49) के रूप में हुई है. धारोलिया आईसीयू में है, जबकि क्षत्रिय को भी यात्रियों के पीटने के कारण चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्षत्रिय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या के प्रयास और अन्य आरोप लगाए गए हैं और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Tags: Crime News, Mumbai Local Trains, Mumbai News

FIRST PUBLISHED :

January 9, 2025, 20:27 IST

Read Full Article at Source