दिल्‍लीवालों के दोनों हाथ में लड्डू, केजरीवाल जीते या BJP फायदा मिलकर रहेगा

10 hours ago

हाइलाइट्स

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव-2025 से पहले घोषणाओं की बौछारबीजेपी फ्री बिजली को लेकर बड़ी घोषणा करने की तैयारी में हैदिल्‍ली की महिलाओं के लिए भी खास ऐलान किया जा सकता है

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में चुनाव सरगर्मी बढ़ गई है. सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की ओर से ताबड़तोड़ वादे किए जा रहे हैं. पिछले दो विधानसभा चुनाव के परिणाम पूरी तरह से एकतरफा रहे हैं, लेकिन इस बार कड़ा मुकाबला होने की उम्‍मीद जताई जा रही है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप का मुफ्त बिजली-पानी का फॉर्मूला हिट रहा है. अब BJP आप के इस चुनावी दांव की धार को कुंद करने की पूरी तैयारी कर ली है्. सूत्रों की मानें तो बीजेपी दिल्‍लीवालों को बड़ी सौगात देने की घोषणा कर सकती है. बता दें कि आप सरकार की ओर से दिल्‍ली वासियों को हर महीने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है. मुफ्त पानी का कोटा भी तय कर दिया गया है. अरविंद केजरीवाल की यह योजना जनता के बीच काफी पॉपुलर रही है.

BJP ने आप के मुफ्त बिजली-पानी के दांव की हवा निकालने की पूरी तैयारी कर रखी है. सूत्रों की मानें तो भाजपा दिल्‍लीवालों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर सकती है. ऐसे में आप सरकार की 200 यूनिट फ्री बिजली की हवा निकल सकती है. बता दें कि मिडिल और लोअर मिडिल क्‍लास के लाखों परिवारों को इसका सीधा फायदा मिल रहा है. यहां यह गौरतलब है कि इस दोनों कैटेगरी के वोटर्स की तादाद काफी ज्‍यादा है. किसी भी पार्टी को जिताने या हराने में इस वर्ग के लोगों की भूमिका काफी अहम और निर्णायक होती है.

मंदिरों-गुरुद्वारों के लिए खास प्‍लानिंग
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने इस बाद मंदिरों और गुरुद्वारों के पूजारियों-ग्रंथियों के लिए भी खास घोषणा की है. इसे देखते हुए बीजेपी ने भी स्‍पेशल प्‍लान तैयार किया है. आमलोगों के लिए जहां 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की जा सकती है तो दूसरी तरफ मंदिरों और गुरुद्वारों के लिए भी विशेष ऐलान किया जा सकता है. धार्मिक स्‍थलों के लिए हर महीने 500 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की जा सकती है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पूजारियों और ग्रंथियों के लिए हर महीने मानदेय देने की घोषणा की है. इसे देखते हुए बीजेपी ने भी खास प्‍लानिंग की है.

महिलाओं के लिए भी हो सकती है घोषणा
मध्‍य प्रदेश के बाद महाराष्‍ट्र में महिलाओं के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर करने की बीजेपी की स्‍कीम काफी हिट रही है. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के पीछे लाडली बहना योजना का मुख्‍य योगदान माना जा रहा है. इसे देखते हुए भाजपा दिल्‍ली की महिलाओं के लिए भी इस तरह की योजना का ऐलान कर सकती है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्‍यमंत्री मह‍िला सम्‍मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर माह 1000 रुपये देने की घोषणा की है. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद इस राशि को 2100 रुपये करने का वादा किया गया है. बीजेपी फ्री और साफ पानी मुहैया कराने का ऐलान भी कर सकती है.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi BJP, Delhi Elections, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

January 9, 2025, 16:18 IST

Read Full Article at Source