10th क्लास से लड़के ने शुरू किया लड़की का पीछा करना, 7 साल बाद कर डाला कांड

6 hours ago

Last Updated:January 10, 2025, 06:58 IST

Churu News : चूरू में 20 साल की लड़की के साथ रेप की बड़ी वारदात सामने आई है। आरोपी ने पीड़िता को निकाह का झांसा देकर तीन साल तक उसका देह शोषण किया। बाद में निकाह से इनकार कर दिया। पीड़िता ने अब पुलिस की...और पढ़ें

10th क्लास से लड़के ने शुरू किया लड़की का पीछा करना, 7 साल बाद कर डाला कांड

पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.

चूरू. चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में 20 साल की युवती को निकाह का झांसा देकर उससे बार-बार रेप करने का बड़ा मामला सामने आया है. आरोपी पीड़िता के साथ 10 साल से संपर्क में था. पीड़िता जब दसवीं कक्षा में पढ़ती थी वह तब से उस पर डोरे डाल रहा था. जवानी की दहलीज पर कदम रखते हुए निकाह का वादा किया. लेकिन निकाह से पहले ही उसने सारी हदें तोड़ दी. हदें ही नहीं तोड़ी बल्कि शादी का वादा भी तोड़ दिया. पीड़िता अब पुलिस के पास पहुंची है.

रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि रेप की यह रिपोर्ट 20 साल की लड़की ने दर्ज करवाई है. उसने बताया कि जब वह 10वीं कक्षा में पढ़ती थी तब अब्दुल नजीब उसका पीछा करता था. अब्दुल नजीब ने उसकी फ्रेंड से किसी तरह उसके मोबाइल नंबर ले लिये. उसने निकाह करने का झांसा दिया. वह उसके बहकावे में आकर उससे बात करने लगी.

पहले जबरन घर में घुसा और होटल ले जाने लगा
एक रात अब्दुल जबरन उसके घर में घुस गया. फिर उसने उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया. उस समय आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भी ले ली. फिर धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. उसके बाद आरोपी उसे होटल आदि में ले जाकर उसके साथ गलत काम करता. हर बार वह उसे झांसा देता रहा कि वह उससे निकाह कर लेगा.

आरोपी ने पीड़िता की स्कूल भी छुड़वा दी
युवती ने आरोप लगाया कि इस बीच उसने उसकी स्कूल भी छुड़वा दी. 3 जनवरी 2025 को अब्दुल नजीब ने उसके साथ निकाह करने से इनकार कर दिया. इससे उसे गहरा धक्का लगा. युवती ने आरोप लगाया कि अब्दुल ने उसका 3 साल तक देह शोषण किया. अब वह खुद को ठगा हुआ सा महसूस करने लगी है. नजीब की ‘ना’ ने उसे तोड़कर रख दिया. आखिरकार उसने हिम्मत करके पुलिस के पास जाने फैसला किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वह पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read Full Article at Source