Last Updated:January 10, 2025, 11:03 IST
Churu News : एक प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार को मुक्कमल अंजाम तक पहुंचाने के लिए लव मैरिज तो कर ली लेकिन उसके बाद उनका जीना दुश्वार हो गया है. परिवार वालों की धमकियों से डरा सहमा यह प्रेमी इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए...और पढ़ें
प्रेमी जोड़ा अपनी जान की सलामती के लिए पुलिस सुरक्षा की डिमांड कर रहा है.
चूरू. प्यार को पाने के लिए प्रेमी और प्रेमिका क्या कुछ नहीं कर गुजरते. प्यार की खातिर वे सबकुछ दांव लगा देते हैं. चूरू के एक युवक ने प्रेमिका को पाने के लिए विदेश की नौकरी तक छोड़ दी और वापस लौट आया. वहीं प्रेमिका ने प्रेमी को पाने के लिए अपने घरवालों को जानी दुश्मन बना लिया. दोनों की लव मैरिज ने ऐसा बखेड़ा किया कि उनकी जान सांसत में आ गई. अब दोनों एक दूसरे की जान बचाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं.
प्यार की यह कहानी चूरू जिले की सरदारशहर से जुड़ी हुई है. यहां के सोहेल काजी (23) ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए अपनी रोजी रोटी तक को ठोकर मार दी. सोहेल सरदारशहर का रहने वाला है. करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात सरदारशहर की ही मुस्कान डोभी (19) के साथ हुई थी. मुस्कान सोहेल के मोहल्ले में ट्यूशन पढ़ने जाती थी. वहां सोहेल और मुस्कान के नैना भिड़ गए. बस फिर क्या था दोनों की प्यार की गाड़ी सरपट दौड़ने लगी.
परिवार वालों ने कर दी मुस्कान की सगाई
इस बीच सोहेल की कुवैत में डेकोर कंपनी में नौकरी लग गई. सोहेल प्रेमिका से जल्द आने का वादा कर कुवैत चला गया. पीछे से मुस्कान ने परिवार वालों को अपनी प्रेम कहानी बताकर शादी की बात की. इससे परिवार वाले भड़क गए. उन्होंने दोनों की जातियों अलग-अलग होने का हवाला देते हुए शादी के साफ इनकार कर दिया. केवल इनकार ही नहीं किया बल्कि उसकी दूसरी जगह सगाई भी कर डाली. यह देखकर मुस्कान भड़क उठी.
मुस्कान ने तोड़ दी सगाई
उसने जैसे-तैसे करके वह सगाई तोड़ दी. लेकिन परिवार वालों ने उसके लिए फिर से दूसरा रिश्ता देखना शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही सोहेल नौकरी को लात मारकर वापस चूरू लौट आया. यहां उसने आते ही अपने प्लान को अमली जामा पहनाने के लिए काम शुरू कर दिया. वह 19 दिसंबर को मुस्कान को लेकर जयपुर पहुंच गया. दोनों जयपुर में एक होटल में रहे और फिर निकाह कर लिया.
भाईजान जान से मार देने की धमकियां दे रहे हैं
मुस्कान के लव मैरिज की सूचना मिलत ही उसके परिवाले दोनों के जानी दुश्मन बन गए. बकौल मुस्कान निकाह करने के बाद उन्हें पापा और भाई जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा चाहिए. इसके लिए वे हाल ही में चूरू एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा की मांग की है. मुस्कान और सोहेल का कहना है कि वे अपने प्यार की खातिर कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं लेकिन एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे.