कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में एक बार फिर से कोहराम मचने लग गया है. यहां नए साल की शुरुआत में महज 24 घंटों में दो स्टूडेंट्स ने मौत को गले लगा लिया है. एक स्टूडेंट की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसकी हत्या का अंदेशा जताया है. पुलिस ने एक स्टूडेंट के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. दूसरे स्टूडेंट के शव का पोस्टमार्टम आज करवाया जाएगा. सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन एक के बाद एक दो सुसाइड केस सामने आने के कारण पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
पुलिस के मुताबिक सुसाइड पहली घटना बुधवार को जवाहर नगर थाना इलाके में हुई थी. सुसाइड करने वाला स्टूडेंट हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी था. वह करीब 2 साल से ओल्ड राजीव गांधी इलाके में रह रहा था. वह इंजीनियर बनने का सपना लेकर हरियाणा से कोटा आया था. उसने मंगलवार रात को कमरे में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. छात्र के पिता का कहना है कि उसको परिवार की तरफ से कोई परेशानी नहीं थी.
पिता ने जताया हत्या का अंदेशा
कई बार उसको फोन किया लेकिन वो फोन नहीं उठा रहा है. उसके बाद हॉस्टल संचालक को फोन कर इसकी जानकारी दी गई. नीरज के पिता ने अंदेशा जताया है कि उसका गला दबाया गया है. पुलिस का कहना है कि छात्र के कमरे से कोई नोट नहीं मिला है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिवार की तरफ से अगर कोई शिकायत दी जाएगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
सुसाइड की दूसरी घटना विज्ञाननगर थाना इलाके में हुई
पुलिस सुसाइड के इस मामले की जांच कर रही थी कि इस बीच दूसरे स्टूडेंट की मौत की सूचना आ गई. सुसाइड की दूसरी वारदात विज्ञाननगर थाना इलाके में हुई थी. वहां मध्य प्रदेश के गुना के निवासी स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगा लिया. इसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक स्टूडेंट के परिजन कोटा पहुंच गए हैं. बेटे की मौत के बाद परिजन सदमे में है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
Tags: Big crime, Big news, Coaching class, Crime News, Suicide Case
FIRST PUBLISHED :
January 9, 2025, 09:28 IST