फडणवीस सरकार पर संकट? दिल्ली पहुंचे अजित पवार, सीधे अमित शाह से की मुलाकात

13 hours ago

बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले ने अपने लपेटे में महाराष्ट्र सरकार को भी ले लिया है. महाराष्ट्र पुलिस ने हत्या मामले से जुड़े जबरन वसूली मामले में वाल्मिक कराड को गिरफ्तार किया है. कराड मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी हैं. खुद मुंडे ने भी इस बात को स्वीकार किया है. बीजेपी विधायक सुरेश धस लगातार मुंडे का जिक्र कर रहे हैं. ऐसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की चुप्पी चर्चा का विषय है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार चुप क्यों हैं? जहां ये सवाल राजनीतिक गलियारे में हर कोई पूछ रहा है वहीं एक बड़ा अपडेट सामने आया है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. यह दौरा अहम माना जा रहा है क्योंकि धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है.

मंत्री धनजंय मुंडे के इस्तीफे के लिए सभी पार्टी नेताओं का दबाव बढ़ रहा है ताकि संतोष दशमुख की हत्या की जांच निष्पक्ष रूप से हो सके. इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले सभी पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने धनंजय मुंडे के इस्तीफे की भी मांग की. इसके बाद धनंजय मुंडे ने आनन-फानन में अजित पवार से मुलाकात की. इस्तीफे का दबाव बढ़ने के बाद धनंजय मुंडे ने मंत्रालय के हॉल में अजित पवार से मुलाकात की थी. इसके बाद चर्चा है कि अजित पवार अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.

अमित शाह और अजित पवार की मुलाकात की सही वजह?
अजित पवार की अमित शाह से करीब 15 मिनट तक चर्चा हुई. प्रारंभिक जानकारी है कि यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में हुई है. दूसरी वजह ये है कि सुनेत्रा पवार को मिले सरकारी बंगले का निरीक्षण करने वह दिल्ली पहुंचे थे. धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर भी चर्चा होने की संभावना है. अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे.

सुबह बजरंग सोनावां से मुलाकात हुई
बीड मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद चंद्र पवार गुट के सांसद बजरंग सोनवणे ने सुबह अमित शाह से मुलाकात की. बीड जिले में हत्या, मारपीट और अपहरण की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. बजरंग सोनवणे ने जिले में अपराध को कम करने के लिए बैठक की थी क्योंकि जिले में अपराध चरम पर पहुंच गया है.

Tags: Ajit Pawar, Amit shah

FIRST PUBLISHED :

January 9, 2025, 07:28 IST

Read Full Article at Source