भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में...ओडिशा से PM मोदी का रूस-इजरायल को सीधा संदेश

11 hours ago

नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट पूरी तरह से युद्ध की जद में है. ईरान, इजरायल, हमास और हिजबुल्लाह मारकाट मचाए हुए हैं. उधर रूस-यूक्रेन भी एक-दूसरे को खत्म करने पर तुले हैं. इस बीच एक बार फिर से भारत ने जंग लड़ रहे देशों से शांति की अपील की है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हो रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने रूस-इजरायल को सीधा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भविष्य युद्ध में नहीं, बुद्ध में है. 18वें प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत आज यानी गुरुवार पीएम मोदी ने की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी भारतीय प्रवासियों को थैंक्यू भी कहा.

दरअसल, पीएम मोदी गुरुवार को ओडिशा में थे. यहां उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया. इस मंच का इस्तेमाल पीएम मोदी ने दुनिया में शांति कायम करने के लिए भी किया. उन्होंने इजरायल और रूस का सीधे तौर पर नाम तो नहीं लिया. मगर युद्ध और बुद्ध की बात कहकर एक क्लियर मैसेज जरूर भेज दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘ओडिशा भारत की समृद्ध विरासत का प्रतीक है. कदम कदम पर विरासत के दर्शन ओडिशा में होते हैं. ओडिशा में सम्राट अशोक ने तब शांति का रास्ता चुना था, जब तलवार के बल में साम्राज्य बढ़ाने का दौर था. इसीलिए भारत दुनिया को कह पाता है कि भविष्य युद्ध में नहीं बल्कि बुद्ध में है.

रूस-यूक्रेन-इजरायल को मोदी का संदेश
पीएम मोदी की यह टिप्पणी कि ‘भविष्य युद्ध में नहीं बल्कि बुद्ध में है’ आज के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में काफी अहम है. अभी रूस-यूक्रेन में दो साल से अधिक समय से जंग चल रही है. दोनों देशों में विनाशलीला पूरी दुनिया देख चुकी है. फिर भी युद्ध कब खत्म होगा, यह किसी को नहीं पता. ग्लोबल लेवल पर शांति स्थापित करने की बीच-बीच में कवायद होती रही है. बावजूद इसके सफलता नहीं मिली है. भारत ने भी अपनी ओर से पूरी कोशिश की है. पीएम मोदी ने तो इसके लिए पुतिन और जेलेंस्की से मुलाकात भी की. दोनों को समझाया और युद्ध के परिणाम को लेकर आगाह भी किया. मगर अब तक दोनों नहीं मान पाए हैं. उधर इजरायल भी एक साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है. उसकी हिजबुल्लाह और हमास से लेबनान, फिलिस्तीन से लेकर ईरान तक जंग जारी है.

पीएम मोदी ने प्रवासियों को क्या-क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर पूरे विश्व से आए भारतवंशी परिवार का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन में महाकुंभ प्रयागराज में शुरू हो रहा है. कई त्यौहार आ रहे हैं. त्योहार का माहौल हर तरफ है. आज ही के दिन महात्मा गांधी 1915 में भारत आए थे. उन्होंने आगे कहा कि प्रवासी भारतीय समुदाय ही दुनिया में भारत के राष्ट्रदूत हैं. भारतीय जहां भी जाते हैं, उस देश की सेवा और वहां के नियमों का सम्मान करते हैं. इन सबके साथ हमारे दिल में भारत धड़कते रहता है. 21वीं सदी का भारत जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, वो अभूतपूर्व है. दस साल में भारत ने पच्चीस करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. 10 साल में दसवीं बड़ी अर्थव्यवस्था से भारत पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा वो दिन दूर नहीं.

गिरमिटिया पर मोदी का प्लान
उन्होंने आगे कहा, भारत की बात को दुनिया ध्यान से सुनती है. भारत ग्लोबल साउथ की आवाज को ही ताकत से उठाता है. भारत अपने ग्लोबल रोल का विस्तार कर रहा है. दुनिया में गिरमिटिया भाई-बहनों पर एक डेटा बेस तैयार करना चाहिए. कैसे गिरमिटिया बाहर गए और अपनी पहचान बनाई. इनकी लेगसी पर रिसर्च, फिल्म बनाई जा सकती है. मैं अपनी टीम से इसकी संभावना तलाशने के लिए कहूंगा.

Tags: Israel, Odisha news, PM Modi, Russia ukraine war

FIRST PUBLISHED :

January 9, 2025, 11:27 IST

Read Full Article at Source