नवी मुंबई के ज़ुबिन राजेंद्र की क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। ऐसा ही हादसा जलना में हुआ, जहां विजय ...अधिक पढ़ें
Local18Last Updated : January 8, 2025, 20:09 ISTनवी मुंबई: 34 साल के युवक की क्रिकेट खेलते हुए दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक युवक का नाम ज़ुबिन राजेंद्र डामजी है. ज़ुबिन, जो वाशी के सेक्टर 9 में रहते थे, अपने गांव के दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए माटुंगा के डॉन बॉस्को स्कूल के मैदान पर गए थे.
बल्लेबाजी करते समय हुआ हादसा
क्रिकेट मैच दोपहर 12 बजे शुरू हुआ. बल्लेबाजी करते हुए ज़ुबिन ने लगातार दो छक्के लगाए. तीसरा छक्का मारते ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह मैदान पर गिर गए. उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने ज़ुबिन को मृत घोषित कर दिया. ज़ुबिन अपने परिवार में पत्नी, एक साल के बेटे और मां को छोड़ गए हैं.
जलना में भी क्रिकेट खेलते हुए मौत
ऐसा ही एक हादसा 6 दिन पहले जलना में हुआ था. जलना शहर के फ्रेज़र बॉयज़ मैदान पर मैच के दौरान एक खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. विजय पटेल नामक खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आए और अचानक अस्वस्थ महसूस कर मैदान पर बैठ गए. साथी खिलाड़ियों ने उन्हें डॉक्टर के पास पहुंचाया, लेकिन विजय को मृत घोषित कर दिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया.
FIRST PUBLISHED :
January 8, 2025, 20:09 IST