Last Updated:September 05, 2025, 20:03 IST
Vikas Yadav Marriage: 54 साल के विकास यादव, जो नितीश कटारा हत्याकांड में दोषी हैं, ने पैरोल पर रहते हुए 28 साल की हर्षिका यादव से शादी कर ली.

नितीश कटारा हत्याकांड में 25 साल की सजा काट रहे 54 साल के विकास यादव ने शुक्रवार को शादी कर ली. उनकी दुल्हन बनीं 28 साल की हर्षिका यादव, जो एमसीए की पढ़ाई कर रही हैं और मूल रूप से फिरोजाबाद की रहने वाली हैं. दोनों का विवाह गाजियाबाद के राज नगर इलाके में स्थित विकास के पिता और पूर्व मंत्री डीपी यादव के घर पर हुआ. शादी आर्य समाज पद्धति से संपन्न की गई, जिसमें परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहे.
परिवार और कुछ खास रिश्तेदार बने गवाह
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि विकास की मां लंबे समय से बीमार हैं. उनकी देखभाल के लिए ही विकास ने शादी का फैसला लिया. इसी साल जुलाई में दोनों की सगाई हो चुकी थी. पहले यह शादी कासगंज में होने वाली थी, लेकिन बाद में परिवार ने तय किया कि समारोह घर पर ही किया जाएगा.
23 साल से जेल की सलाखों के पीछे
विकास यादव और उनके चचेरे भाई विशाल यादव को साल 2002 में हुए चर्चित नितीश कटारा हत्याकांड में दोषी ठहराया गया था. दोनों को 25-25 साल की सजा सुनाई गई थी. विकास अब तक 23 साल से ज्यादा समय जेल की सलाखों के पीछे बिता चुका है और इस वक्त वह पैरोल पर है.
सुप्रीम कोर्ट में की थी अपील
शादी से पहले विकास ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उसने अपनी अपील में कहा था कि उसकी उम्र 54 साल हो चुकी है और अगर वह अभी शादी करके घर नहीं बसाता तो जिंदगी निकल जाएगी. विकास ने अदालत से कहा था कि यह उसका आखिरी मौका है, इसलिए उसे शादी की अनुमति दी जाए. अदालत से राहत मिलने के बाद ही वह पैरोल पर बाहर आकर शादी कर सका.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 05, 2025, 19:59 IST