Last Updated:October 19, 2025, 11:56 IST
Bay of Bengal New System: दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस लौटने के बाद अब एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में हलचल बढ़ गई है. मौसम विभाग ने चार दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

Bay of Bengal New System: क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) चेन्नई ने दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद अगले चार दिनों में तमिलनाडु में व्यापक बारिश की भविष्यवाणी करते हुए चेतावनी जारी की है. RMC के अनुसार, वर्तमान में दक्षिणी अंडमान सागर और उसके आसपास के दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब प्रणाली बनी हुई है. 21 अक्टूबर तक इसके निम्न दाब क्षेत्र में परिवर्तित होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा तमिलनाडु तट के पास पहुंचने पर धीरे-धीरे प्रबल होने की संभावना है.
इसके चलते रविवार 19 अक्टूबर 2025 को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक या दो स्थानों पर विशेषकर कोयम्बटूर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में और नीलगिरी, इरोड, तिरुप्पुर, थेनी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है. सोमवार (20 अक्टूबर) के लिए पूर्वानुमान में चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवरूर, तंजावुर, पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, कल्लाकुरिची और कोयंबटूर और इरोड जिलों के कुछ हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का संकेत दिया गया है. मदुरै, डिंडीगुल और विरुधुनगर के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और कराईकल में भी मध्यम बारिश की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम डेवलप होने की वजह से तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. (फाइल फोटो)
21 अक्टूबर को भी इन इलाकों में बारिश
21 अक्टूबर को विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और पुदुचेरी-कराइकल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद है. वहीं, तटीय और आसपास के आंतरिक जिलों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. उत्तरी तटीय तमिलनाडु के लिए 22 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. तिरुवल्लुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम और रानीपेट सहित जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. कुड्डालोर, कल्लाकुरिची, तिरुवन्नामलाई, तिरुपत्तूर और वेल्लोर में भी भारी बारिश हो सकती है.
30 से नीचे रहेगा तापमान
चेन्नई में आसमान आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गरज और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए IMD ने लोगों से सावधानी बरतने और सचेत रहने को कहा है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने की आशंका है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
October 19, 2025, 11:56 IST