दिवाली से पहले गोपाल मंडल का बड़ा धमाका, CM नीतीश को क्यों नहीं आएगी नींद?

3 hours ago

Last Updated:October 19, 2025, 11:39 IST

Gopal Mandal Viral video: गोपाल मंडल ने जेडीयू से टिकट कटने पर निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया है. मंडल ने क्यों नीतीश कुमार के प्रति समर्थन जताया? क्या गोपालपुर सीट पर गोपाल और बुलो मंडल के बीच सीधा मुकाबला है या ज सुराज बाजी मार लेगा?

दिवाली से पहले गोपाल मंडल का बड़ा धमाका, CM नीतीश को क्यों नहीं आएगी नींद?गोपाल मंडल ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कह दी बड़ी बात.

भागलपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के भागलपुर जिले की गोपालपुर सीट इस बार राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गई है. चार बार के विधायक और अपनी बेबाकी के लिए चर्चित नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को जेडीयू ने टिकट नहीं दिया है. इससे गोपालपुर या भागलपुर ही नहीं पूरे बिहार में मंडल समर्थकों में निराशा है. जेडीयू ने आरजेडी से आए पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पर भरोसा जताया है. लेकिन गोपाल मंडल अपने अनोखे अंदाज से एक बार फिर चर्चा में हैं. मंडल इस बार गंजी-बनियान नहीं बल्कि दूसरे कारणों से चर्चा में हैं. दरअसल गोपाल मंडल ने 18 अक्टूबर को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘प्रेम से बोलो नीतीश कुमार की जय’. गोपाल मंडल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंनेा आगे कहा है कि वह नीतीश कुमार को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. कुछ लोगों ने नीतीश कुमार को उनके बारे में बहकाकर उनका टिकट कटवा दिया. उन्होंने कभी गलत नहीं किया है.

गोपाल मंडल के बयान, अंदाज और कार्यशैली से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. राजधानी ट्रेन में गंजी-बनियान में घूमना हो या टीवी पर खुलेआम कट्टा और मर्डर की बात स्वीकारना, मंडल का हर अंदाज अनोखा रहा है. गोपाल मंडल ने टिकट कटने के बाद कई रूप दिखाए. टिकट कटने की आशंका पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर गमछा बिछाकर धरने पर बैठना. फिर फफक-फफक कर रोना और अब निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए ‘नीतीश की जयकारा लगाना’. उन्होंने साफ कहा कि वह चुनाव जीतकर भी नीतीश कुमार का समर्थन करेंगे और उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.

गोपाल मंडल का नया अवतार

मंडल पार्टी से बाहर होकर भी नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था जताकर, यह संकेत दे रहे हैं कि वह बगावत पार्टी के ‘कुछ बड़े नेताओं’ के खिलाफ कर रहे हैं न कि मुख्यमंत्री के खिलाफ. उनकी कोशिश जीतकर फिर से जेडीयू की झोली में यह सीट डालने की है. गोपाल मंडल ने सीधे आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार के आसपास के सवर्ण नेताओं ने उन्हें गुमराह कर उनका टिकट कटवाया. यह बयान गोपालपुर के अति-पिछड़ा और पिछड़ा वोट बैंक को अपने पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास है. बुलो मंडल, जो आरजेडी से आए हैं, के खिलाफ ‘स्थानीय जननेता’ की छवि को मजबूत करना भी उनकी रणनीति का हिस्सा है.

गोपाल मंडल का गोपालपुर में ठोस व्यक्तिगत जनाधार है. उनका निर्दलीय लड़ना जेडीयू के लिए बड़ी चुनौती है. गोपाल और बुलो मंडल के बीच सीधे मुकाबले से मंडल वोटों का बंटवारा तय है, जिसका सीधा फायदा महागठबंधन या जन सुराज उम्मीदवार को मिल सकता है. कुलमिलाकर गोपाल मंडल का यह बगावती चुनाव नीतीश कुमार की पार्टी के लिए भागलपुर इलाके में बड़ा सिरदर्द साबित होगा और गोपालपुर की सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की पूरी संभावना है.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

Location :

Bhagalpur,Bihar

First Published :

October 19, 2025, 11:39 IST

homebihar

दिवाली से पहले गोपाल मंडल का बड़ा धमाका, CM नीतीश को क्यों नहीं आएगी नींद?

Read Full Article at Source