राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरा बॉलीवुड गम में हिल गया है. रात को जब उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया तब संजय दत्त, सलमान खान और शिल्पा शेट्टी सहित कई हस्ती अस्पताल में मौजूद रहे. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार 2 शूटरों की पहचान उजागर कर दी है. एक शूटर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, तो दूसरा हरियाणा का, वहीं, 2 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस सुपारी देने वाले 2 लोगों की भी पहचान कर ली है.
News18IndiaLast Updated :October 13, 2024, 10:04 ISTWritten byDeep Raj Deepak
01
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के जानेमाने नेता थे.वह 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे. 2004 से 2008 के बीच फिल्म अभिनेता रितेश देसमुख के पिता और मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के कार्यकाल में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति (एफडीए) और श्रम राज्य मंत्री भी रहे.
02
बॉलीवुड में बाबा सिद्दीकी की अच्छी पकड़ थी. मयानगरी में उनके कई सारे दोस्त थे. संजय दत्त, सलमान खान, शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी से कई फिल्मी सितारे उनके दोस्त थे. कई आयोजनों और समारोहों में उनको फिल्मी सितारों के साथ देखा जाता था.
03
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी देशभर में काफी मसहूर थी. उनके पार्टी में फिल्मी सितारों का जमवाड़ा लगा रहता था. आपको बताते चलें कि शाहरुख-सलमान ने 5 सालों तक दुश्मनी चलती रही. साल 2013 में बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरुख दोनों को बुलाया और सुलह करवाई.
04
शनिवार की देर रात मुंबई के बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास बाबा सिद्दकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुंबई पुलिस ने बताया हत्या में कुल चार शूटर शामिल थे. वहीं, शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर 6 गोलियां फायर की गई थी. 2 गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लगी. उनको तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
05
पुलिस ने गिरफ्तार 2 शूटरों की पहचान उजागर कर दी है- एक शूटर का नाम करनैल सिंह और दूसरे का नाम धर्मराज कश्यप है. करनैल हरियाणा का रहने वाला है और धर्मराज यूपी का रहने वाला है.
06
बाबा सिद्दीकी के परिवार में उनको मिलाकर 4 सदस्य हैं. उनके बेटे जीशान सिद्दीकी कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. वहीं, उनकी बेटी अर्शिया सिद्दीकी डॉक्टर हैं. उनके पत्नी का नाम शहज़ीन सिद्दीकी है.