Last Updated:October 08, 2025, 07:44 IST
Bihar Traffic Jam: देश में चहुंओर इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने के लिए व्यापक पैमाने पर काम किया जा रहा है. हजारों-लाखों करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, इसके बावजूद गुरुग्राम से लेकर बिहार के रोहतास तक जाम का झाम खत्म नहीं हो रहा है.

Bihar Traffic Jam: दिल्ली-NCR से लेकर बिहार तक के हालात मॉडर्न डे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल खोल रहे हैं. महज कुछ घंटों की बारिश में ही रोड नेटवर्क को दुरुस्त करने के दावे बरसाती पानी की तरह बहने लगते हैं. मंगलवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई. नतीजा यह हुआ कि दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर 10 किलोमीटर से भी लंबा जाम लग गया. ऑफिस से घर जा रहे सैकड़ों लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. अब बिहार से इससे भी ज्यादा गंभीर खबर सामने आ रही है. पिछले शुक्रवार को दक्षिण बिहार के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. इसके बाद हजारों लोगों के लिए आफत आ गई. दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे (NH-19) से सफर करने वालों की जिंदगी नर्क जैसी बन गई. सासाराम (रोहतास) से औरंगाबाद तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. पिछले चार दिनों से बड़ी तादाद में लोग जाम में फंसे हैं. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 30 घंटे में तकरीबन 7 किलोमीटर की दूरी तय की जा रही है. दूसरी तरफ, शासन-प्रशासन कुम्भकरण की तरह सोया हुआ है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-19) पर इस समय स्थिति भयावह बनी हुई है. सैकड़ों ट्रक, बसें और निजी वाहन पिछले चार दिनों से रोहतास जिले के पास फंसे हुए हैं. यह जाम इतना लंबा है कि सड़क पर गाड़ियां लगभग एक-दूसरे से जुड़ी नजर आ रही हैं. हालात ये हैं कि लोग 5 किलोमीटर की दूरी तय करने में पूरा दिन लगा रहे हैं. यह स्थिति पिछले शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद बनी. बारिश के कारण रोहतास जिले के पास हाईवे निर्माण कंपनी द्वारा बनाए गए सर्विस लेन और डायवर्जन पूरी तरह जलमग्न हो गए. पानी भरने से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गईं और वाहन फिसलने लगे, जिससे ट्रैफिक जाम लगातार बढ़ता गया. अब यह जाम औरंगाबाद तक पहुंच गया है, जो रोहतास से लगभग 65 किलोमीटर दूर है.
NHAI और प्रशासन बेखबर
स्थानीय लोगों और यात्रियों का आरोप है कि चार दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. न तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और न ही सड़क निर्माण कंपनी ने अब तक राहत कार्य शुरू किया है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, एक ट्रक चालक ने बताया कि पिछले 30 घंटे में हमने सिर्फ 7 किलोमीटर का सफर तय किया है. टोल टैक्स और रोड टैक्स देने के बावजूद हमें इतनी परेशानी झेलनी पड़ रही है. रास्ते में न तो NHAI के कर्मचारी दिख रहे हैं और न ही प्रशासन का कोई अधिकारी. इसी तरह एक और ट्रक चालक का कहना है कि दो दिन से हम जाम में फंसे हैं. न खाने को कुछ है, न पानी की व्यवस्था. हालत बेहद खराब है और कुछ किलोमीटर चलने में भी कई घंटे लग रहे हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
First Published :
October 08, 2025, 07:40 IST