'हाईकमान का हर फैसला मानेंगे', खरगे से क्यों मिले सिद्धारमैया, खुद बताई वजह

58 minutes ago

Last Updated:November 23, 2025, 05:43 IST

Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक कांग्रेस में सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है. बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक इसे लेकर हलचल बढ़ी हुई है. दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद सिद्धारमैया ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया.

'हाईकमान का हर फैसला मानेंगे', खरगे से क्यों मिले सिद्धारमैया, खुद बताई वजहकर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार. (फाइल फोटो)

Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक में कांग्रेस का कलह बरकरार है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच तनातनी की खबरें हैं. कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की. मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया.

सीएम सिद्धरमैया ने खरगे के साथ अपनी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया. वह शुक्रवार शाम को नई दिल्ली से लौटे थे. बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कर्नाटक में लीडरशिप में बदलाव पर कहा कि हाईकमान जो भी फैसला लेगा, उसे मैं मानूंगा. जब उनसे पूछा गया कि हाईकमान कब फैसला लेगा तो इस पर सिद्धारमैया ने कहा कि जल्द ही.

सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच खींचतान

दरअस, सीएम सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वह अपने पद पर बने रहेंगे और भविष्य में राज्य का बजट भी पेश करेंगे. इसके जवाब में डीके शिवकुमार ने उन्हें ‘ऑल द बेस्ट’ कहा. सिद्धरमैया ने खरगे से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यह शिष्टाचार भेंट थी. हालांकि, इस दौरान हमने संगठन और बेंगलुरु महानगरपालिका सहित अगामी स्थानीय निकाय चुनावों पर भी चर्चा की.’

सिद्धारमैया ने सीएम बदलने पर क्या कहा?

सिद्धारमैया से जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या राज्य में मुख्यमंत्री बदलने को भी लेकर चर्चा हुई तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ अटकलें हैं. आपने (मीडिया) ही इसे बनाया है.’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने खरगे से यह नहीं पूछा कि कर्नाटक के कुछ कांग्रेस विधायक उनसे दिल्ली में क्यों मिले. उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे विधायकों के खरगे से मिलने के पीछे की वजह के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी है, तो मैं खुफिया विभाग से इकट्ठा करुंगा. मैंने विधायकों से यह नहीं पूछा है कि वे वहां क्यों गए थे.’

शिवकुमार के लिए दिल्ली में विधायक

कांग्रेस सूत्रों ने पहले बताया था कि कम से कम 15 विधायक और करीब एक दर्जन विधान परिषद सदस्य नई दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं ताकि कांग्रेस आलाकमान पर शिवकुमार को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए दबाव डाल सकें. इस बीच, केंद्रीय मंत्री एवं जनता दल सेक्युलर नेता एच डी कुमारस्वामी ने दावा किया कि कांग्रेस में ‘बड़े बदलाव’ होने वाले हैं और पार्टी कैडर को इसके लिए तैयार रहना चाहिए.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 23, 2025, 05:43 IST

homenation

'हाईकमान का हर फैसला मानेंगे', खरगे से क्यों मिले सिद्धारमैया, खुद बताई वजह

Read Full Article at Source