30 म‍िनट, बीच में जंगला और फ‍िर शीशा...केजरीवाल और सौरभ के बीच कैसे हुई बातचीत

1 week ago

30 म‍िनट, बीच में जंगला और फ‍िर शीशा... अरव‍िंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज के बीच कैसे हुई बातचीत, मंत्री ने बताया सबकुछ

होम

/

न्यूज

/

दिल्ली-एनसीआर

/

30 म‍िनट, बीच में जंगला और फ‍िर शीशा... अरव‍िंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज के बीच कैसे हुई बातचीत, मंत्री ने बताया सबकुछ

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार दोपहर तिहाड़ जेल में जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार दोपहर तिहाड़ जेल में जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार दोपहर तिहाड़ जेल में जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 30 म‍िनट तक चली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्‍ड्र‍िंग के मामले में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था हालांकि केजरीवाल ने पद नहीं छोड़ा है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाना जारी रखेंगे.

अरव‍िंद केजरीवाल के साथ मुलाकात के बाद द‍िल्‍ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया क‍ि आज यानी बुधवार को 12.30 बजे का समय हमने तिहाड़ से लिया था. उन्होंने मेरे नाम की अनुमति दी थी. सौरभ ने बताया क‍ि केजरीवाल के साथ उनकी करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई. बातचीत के दौरान बीच एक जंगला और एक शीशे की दीवार थी. इस दीवार के एक तरफ मैं और दूसरी तरफ सीएम बैठे थे. इसल‍िए उन्‍होंने फोन के जर‍िए एक दूसरे के साथ बातचीत की. उन्‍होंने बताया क‍ि फोन के माध्यम से अच्छी बात हुई.

सौरभ ने बताया क‍ि केजरीवाल ने दिल्लीवालों को कहा है क‍ि उनके बारे में चिंता ना करें. वो बहुत मजबूत है और उनकी लड़ाई कायम रहेगी. इन्सुलिन के सवाल पर द‍िल्‍ली के मंत्री ने कहा क‍ि वो जानकारी तो आपको प्रशासन से ही मिल पाएगी.

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी ‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने 15 अप्रैल को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात की थी. पाठक ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया था कि केजरीवाल हर सप्ताह दो मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और संबंधित विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. केजरीवाल ने गिरफ्तार होने के बाद अपने मंत्रियों को पानी की आपूर्ति और सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता जैसे मुद्दों के समाधान के लिए संदेश भेजा था.

उन्होंने पार्टी विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने और वहां के लोगों की मदद करने को भी कहा था.

.

Tags: Arvind kejriwal, Tihar jail

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 14:48 IST

Read Full Article at Source