33 साल की एक्ट्रेस, HIT से किया था डेब्यू, 9 साल में दी सिर्फ 1 ब्लॉकबस्टर

1 week ago

Last Updated:August 14, 2025, 12:56 IST

दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. 33 साल की एक्ट्रेस ने साल 2016 में एमएस धोनी की बायोपिक से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो पहली बार सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आई थीं.

Disha Patani

दिशा पाटनी ने साल 2016 में हिट फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस की पहली फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

The diva took to Instagram last night to share two carousel of monochrome photos. And boy! Calling them sexy is an understatement.

एक्ट्रेस ने पिछले 9 साल में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी सिर्फ एक ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है. दिशा पाटनी ने 9 साल में लगातार फ्लॉप फिल्में दी हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

Disha Patani

साल 2018 में दिशा, टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी 2’ में दिखी थीं. इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था. एक्ट्रेस के शानदार अभिनय ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

Disha Patani

टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा की बागी 2 एक्ट्रेस के करियर की इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म है. साल 2018 के बाद से दिशा एक भी हिट नहीं दे पाई हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

Disha Patani

अपनी फिल्मों से ज्यादा दिशा अपनी लाइफस्टाइल और फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को एक टाइम पर नेशनल क्रश कहा जाता था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

Disha Patani flaunted her perfectly toned figure in the sensuous photoshoot that will have fans talking for days.

अब अगर फिल्मों की बात करें तो दिशा पाटनी ने मलंग, भरत, कंगुवा, एक विलेन रिटर्न्स, योद्धा जैसी फिल्मों में देखा गया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

Disha Patani

फिल्मों में असफल रहने का एक्ट्रेस की लाइफस्टाइफ पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. वो लग्जरी लाइफ की शौकीन हैं. दिशा अपनी फोटोज के जरिए अपनी लाइफस्टाइल की झलक शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

Disha Patani

एक्ट्रेस एड फिल्मों और एंडोर्समेंट के जरिए भी काफी अच्छी कमाई करती हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार दिशा पाटनी की नेट वर्थ 57 करोड़ रुपए है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

First Published :

August 14, 2025, 12:56 IST

homeentertainment

33 साल की एक्ट्रेस, HIT से किया था डेब्यू, 9 साल में दी सिर्फ 1 ब्लॉकबस्टर

Read Full Article at Source