Last Updated:August 14, 2025, 12:56 IST
दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. 33 साल की एक्ट्रेस ने साल 2016 में एमएस धोनी की बायोपिक से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो पहली बार सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आई थीं.

दिशा पाटनी ने साल 2016 में हिट फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस की पहली फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

एक्ट्रेस ने पिछले 9 साल में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी सिर्फ एक ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है. दिशा पाटनी ने 9 साल में लगातार फ्लॉप फिल्में दी हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

साल 2018 में दिशा, टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी 2’ में दिखी थीं. इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था. एक्ट्रेस के शानदार अभिनय ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा की बागी 2 एक्ट्रेस के करियर की इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म है. साल 2018 के बाद से दिशा एक भी हिट नहीं दे पाई हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

अपनी फिल्मों से ज्यादा दिशा अपनी लाइफस्टाइल और फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को एक टाइम पर नेशनल क्रश कहा जाता था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

अब अगर फिल्मों की बात करें तो दिशा पाटनी ने मलंग, भरत, कंगुवा, एक विलेन रिटर्न्स, योद्धा जैसी फिल्मों में देखा गया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

फिल्मों में असफल रहने का एक्ट्रेस की लाइफस्टाइफ पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. वो लग्जरी लाइफ की शौकीन हैं. दिशा अपनी फोटोज के जरिए अपनी लाइफस्टाइल की झलक शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)

एक्ट्रेस एड फिल्मों और एंडोर्समेंट के जरिए भी काफी अच्छी कमाई करती हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार दिशा पाटनी की नेट वर्थ 57 करोड़ रुपए है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम dishapatani)
First Published :
August 14, 2025, 12:56 IST
33 साल की एक्ट्रेस, HIT से किया था डेब्यू, 9 साल में दी सिर्फ 1 ब्लॉकबस्टर