347 जिलों में सबसे आगे निकला ये जिला! जानिए कैसे TB को हराने में बना नंबर 1?

5 days ago

Last Updated:March 30, 2025, 16:23 IST

TB Control Program: विजयनगरम जिले को क्षय रोग नियंत्रण में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. सौ दिनों के अभियान में 45,195 कफ जांच और 866 क्षय रोगियों की पहचान की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पुरस्कार प्रदान...और पढ़ें

347 जिलों में सबसे आगे निकला ये जिला! जानिए कैसे TB को हराने में बना नंबर 1?

विजयनगरम ने टीबी नियंत्रण में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की पहचान.

हाइलाइट्स

विजयनगरम जिले को TB नियंत्रण में राष्ट्रीय पहचान मिली.सौ दिनों के अभियान में 45,195 कफ जांच की गई.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विजयनगरम को पुरस्कार प्रदान किया.

विजयनगरम: क्षय रोग नियंत्रण यानी Tuberculosis (TB) में विजयनगरम जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. इस रोग के नियंत्रण में मरीजों की पहचान में जिले ने महत्वपूर्ण प्रगति की है. क्षय रोग नियंत्रण के विशेष सौ दिनों के अभियान में देश में सबसे अधिक क्षय रोग की जांच करने वाले जिले के रूप में पहचान मिली है. क्षय रोग नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने देश के 347 जिलों में सौ दिनों का विशेष कार्यक्रम पिछले साल 7 दिसंबर को शुरू किया था. इस अभियान के तहत आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले को सौ दिनों के टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के लिए चुना गया था. इसके तहत क्षय रोग के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ क्षय रोग के लक्षणों वाले लोगों की जांच की गई.

टॉप स्थान प्राप्त किया
बता दें कि सौ दिनों के कार्यक्रम के लिए चुने गए 347 जिलों में विजयनगरम ने सबसे अधिक 45,195 क्षय रोग की पुष्टि के लिए ट्रूनाट उपकरणों के माध्यम से कफ की जांच की और देश में टॉप स्थान प्राप्त किया. जिला कलेक्टर डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने यह जानकारी दी. जिले में दस मोबाइल टीमों के तहत सौ दिनों का टीबी कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें 484 आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र, 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दस टीबी यूनिट शामिल थे.

इस दौरान 25,398 एक्स-रे जांच भी की गईं. कफ की जांच के माध्यम से 469 मरीजों की पहचान की गई और एक्स-रे व अन्य जांचों के माध्यम से कुल 866 क्षय रोगियों की पहचान की गई. विश्व क्षय दिवस के अवसर पर 24 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जे.पी. नड्डा से विजयनगरम जिले की टीम के प्रतिनिधि पी. रमेश ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.

जिला कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. जीवनरानी, क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. के. रानी, चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों और क्षय नियंत्रण विभाग के कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विजयनगरम को क्षयरहित जिला बनाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने चाहिए. क्षय एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है. इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

First Published :

March 30, 2025, 16:23 IST

347 जिलों में सबसे आगे निकला ये जिला! जानिए कैसे TB को हराने में बना नंबर 1?

Read Full Article at Source