Last Updated:July 22, 2025, 15:31 IST
UK F-35B DEPARTED : दुनिया के सबसे खतरनाक पांचवी पीढ़ी के जेट में तकनीकी खराबी आ जाना दुनिया की बड़ी खबर बन गई थी. फिर एक महीने से ज्यादा दिनों तक उसे ठीक ना कर पाना कई सवाल खड़े कर रहा था. लेकिन अंत भला तो सब ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
F-35B ने 37 दिन बाद त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से उड़ान भरी.ब्रिटिश उच्चायोग ने भारत की मदद के लिए धन्यवाद दिया.यूके की इंजीनियरिंग टीम ने विमान की मरम्मत पूरी की.UK F-35B DEPARTED : एक महीने से भारत में फंसे ब्रिटेन के F-35 के लिए अच्छी खबर है. 37 दिन के बाद F-35B ने त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से उड़ान भरी. ब्रिटिश हाई कमीशन की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि UK F-35B जो 14 जून को आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरा था, आज वहां से रवाना हो गया. यूके की इंजीनियरिंग टीम ने विमान की मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी कर ली, जिससे अब यह विमान दोबारा सक्रिय सेवा में लौट सका है. ब्रिटिश हाई कमीशन ने इस पूरे 37 दिन तक भारत की तरफ से दी गई मदद के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भारतीय अधिकारियों और एयरपोर्ट की टीमों द्वारा दिए गए सहयोग और समर्थन के लिए बहुत आभारी है.
सोमवार को मरम्मत के बाद दिखी थी इसकी झलक
मरम्मत के लिए हैंगर में जाने के बाद 21 जुलाई सोमवार को पहली बार F-35 त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर नजर आया था. वीडियो में F-35 को टो करते हुए देखा गया. तकनीकी खामी को दूर करने के बाद ही एयरक्राफ्ट को हैंगर से बाहर निकाला गया था. एयरक्राफ्ट के रिपेयर के बाद फाइनल चेक के बाद यह रवाना हुआ. 37 दिन से भारत में खड़े F-35 को ठीक करने के लिए यूके से 6 जुलाई को टेक्निकल स्टाफ भारत पहुंचा था. इस टीम में कुल 24 लोग शामिल थे, जिसमें 14 टेक्निकल एक्सपर्ट और 10 रॉयल एयरफोर्स का क्रू मौजूद था. उनके आने के बाद ही एयरक्राफ्ट को हैंगर में ले जाया गया था. F-35 रवाना हो चुका है लेकिन यूके से आई टेक्निकल टीम एक-दो दिन बाद भारत से रवाना होगी.
37 दिन गुजारे भारत में
शनिवार 14 जून रात 9:30 बजे केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर यूके के एक F-35B फाइटर जेट की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई थी. वजह बताई गई कि फाइटर में इंधन की कमी थी. अगले दिन एयरक्राफ्ट में इंधन भरा गया लेकिन फिर भी वह उड़ नहीं सका. वजह रही तकनीकी दिक्कत. इमर्जेंसी लैंडिंग के अगले दिन यूके की टेक्निकल टीम फाइटर को रेस्क्यू करने के लिए ब्रिटिश नेवी का हेलिकॉप्टर MJS-101 पहुंचा था, लेकिन खामी को ठीक नहीं कर पाई थी. इंग्लैंड की रॉयल नेवी के F-35 फाइटर जेट ने कम ईंधन भरने के बाद एयरक्राफ्ट स्टार्टअप के दौरान उसके APU यानी ऑक्जिलरी पावर यूनिट और हाईड्रोलिक में दिक्कतें पेश आ रही थीं, लेकिन फॉल्ट को दुरुस्त नहीं किया जा सका था. एयरक्राफ्ट को हैंगर में ले जाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाला स्टीयरिंग आर्म या टोइंग आर्म भी नहीं था. F-35B का टोइंग आर्म भी एयरक्राफ्ट कैरियर पर ही मौजूद था जहां से इसने उड़ान भरी थी.
F-35 की खासियत
F-35 लाइटनिंग-II एक अत्याधुनिक पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर विमान है. अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन ने इसे विकसित किया है. यह फाइटर अलग-अलग तरह के कॉम्बेट मिशनों को अंजाम देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें एयर टू एयर, एयर टू ग्राउंड और इंटेलिजेंस जानकारी इकट्ठा करने और स्ट्रेटेजिक मिशन को अंजाम दिया जा सकता है. इसके 3 वेरियंट हैं. एयर फोर्स के लिए F-35A, F-35B वर्टिकल टेक ऑफ लैंडिंग क्षमता वाला और F-35C नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर से इस्तेमाल किए जाने वाला है. यह एक सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट है. इसकी रफ्तार 1.6 मैक प्रति घंटा है. अधिकतम 50000 फीट की ऊंचाई तक आसानी से उड़ान भर सकता है. एक बार टेकऑफ लेने के बाद यह 2200 किलोमीटर तक उड़ सकता है. इसमें स्टेल्थ तकनीक के चलते यह दुश्मन की रडार की पकड़ में नहीं आता. F-35 के इंटर्नल कंपार्टमेंट में AMRAAM, AIM-120, और एंटी-शिप मिसाइल जैसी लंबी दूरी की मिसाइलें आसानी से ले जा सकता है. इस एयरक्राफ्ट में एक 25 MM की गन भी लगी है. इसका कॉकपिट पूरी तरह से डिजिटल है.