प्यार और शादी के लिए उम्र अक्सर कोई बाधा नहीं होती. वहां प्रेम उम्र से परे होता है. जैसे उस अभिनेता की पत्नी क्रिकेटर सचिन से भी बड़ी हैं. ऐश्वर्या राय बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन से बड़ी हैं. पर यहां हम एक ऐसे अभिनेता का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने उस अधेड़ उम्र में शादी रचाई जिसमें दादा- दादी अपने पोते- पोतियों का व्याह करते हैं.
News18IndiaLast Updated :March 10, 2025, 22:43 ISTMohani Giri
01

जी हां, हिंदी सिनेमा के एक अभिनेता के 70 साल की उम्र में चौथी बार शादी करने की खबर ने कई लोगों को चौंका दिया था. वो बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी हैं..
02

फिल्म उद्योग से परे, उनके विवाहित जीवन ने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. कबीर बेदी ने 1971 में फिल्म 'हंसल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
03

उन्हें 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों से पहचान मिली. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है और पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'बर्लिन' तक सक्रिय रहे. उनका वैवाहिक जीवन विवादों से भरा माना जाता है.
04

1969 में कबीर बेदी ने मॉडल और डांसर प्रतिमा बेदी से शादी की लेकिन प्रतिमा का परिवार इस विवाह के लिए सहमत नहीं था. इसलिए उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया लेकिन 1970 के बाद मतभेद उत्पन्न हो गये और 1977 में दोनों का तलाक हो गया.
05

प्रतिमा से कबीर बेदी के दो बच्चे हैं, पूजा और सिद्धार्थ. लेकिन बेटे सिद्धार्थ की 1977 में अस्वस्थता के कारण मृत्यु हो गई थी. अपने बेटे की मौत से बेदी की पहली वाइफ प्रतिमा डिप्रेशन में चली गई थीं.
06

प्रतिमा गुप्ता के साथ रहते हुए कबीर 1970 के आसपास परवीन बॉबी के साथ रिश्ते में थे. लेकिन उसने उससे शादी नहीं की. बाद में परवीन और कबीर 1977 में अलग हो गये. कबीर बेदी की मुलाकात अमेरिका में मॉडलिंग के दौरान सुज़ैन हम्फ्रीज से हुई. उनके बीच प्यार पनपा, उन्होंने 1980 में शादी की और 1990 में अलग हो गये. इस दम्पति का एक पुत्र है, एडम बेदी.
07

1991 में कबीर की मुलाकात बीबीसी रेडियो प्रस्तोता निकी मुलगावकर से हुई. इस जोड़े ने 1992 में विवाह किया जिसमें निक्की कबीर से 20 साल छोटी हैं. निक्की लंदन में रहती थी और कबीर भारत में रहते थे. इससे दोनों के बीच दूरियां और मतभेद बढ़ने लगे और 2004 में वे अलग हो गये.
08

इसके बाद कबीर को लंदन में रहने वाली भारतीय मूल की परवीन दुसांझ से प्यार हो गया. वो कबीर से 29 साल छोटी हैं लेकिन प्यार में उम्र कहां भला बाधा बनती. उनकी शादी 2016 में हुई और उस समय कबीर की उम्र 70 साल थी. 70 की उम्र में कबीर ने चौथी शादी की है और पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया था.