रामबन पहुंची NDRF, अगले 6 घंटे तक तबाही वाले आलम, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

3 hours ago

Live now

Last Updated:April 20, 2025, 15:45 IST

Jammu-Kashmir Heavy Rain LIVE Update: सीएम उमर अब्दुल्ला ने घाटी में आई तबाही को देखते हुए केंद्र से राहत की मांग की है. साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी दी है. वहीं, डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी रामबन के लिए रवाना...और पढ़ें

रामबन पहुंची NDRF, अगले 6 घंटे तक तबाही वाले आलम, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

जम्मू-कश्मीर में बदतर हुए हालात.

Jammu-Kashmir Heavy Rain LIVE Update: सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में तबाही को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. उन्होंने कहा कि रामबन में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. तीन लोगों की मौत की खबर है. मलबे में कई गाड़ियां फंसी हुई हैं. सुरंग के पास एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. बनिहाल में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. उपमुख्यमंत्री रामबन के लिए रवाना हो गए हैं. हमारे मंत्री भी कश्मीर से संपर्क कर रहे हैं… यह एक आपदा है और हम हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. हमने केंद्र से भी अनुरोध किया है कि वह इस आपदा से निपटने में हमारी मदद करे और नुकसान की कुछ हद तक भरपाई करे.


मौसम विभाग ने बताया कि अभी दोबारा मौसम खराब हो सकता है. आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को जलाशयों से दूर रहने की सलाह दी गई है. आईएमडी ने बताया कि रामबन हादसे को लेकर नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स की 2 टीमें राहत बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुकी है. नदी किनारों, नालों और अन्य जलाशयों से दूर रहें, क्योंकि अचानक बाढ़ और पानी के स्तर में तेजी से वृद्धि का खतरा है.

जम्मू-कश्मीर में बारिश से हालात बदतर हो गए है. अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई हैं. नदियां तालाब उफान मार रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि दोपहर के बाद आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर को मानो किसी की नजर लग गई है. जहां पूरा भारत भीषण गर्मी का सामना कर रहा है, यहां कुदरत का अलग कहर बरस रहा है. मूसलाधार बारिश ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. सड़कों और घाटियों में पानी बहती हुई दिख रही हैं. कई घर जमींदोज हो गए है. खबर लिखे जाने तक 3 लोगों की मौत की सूचना आई थी. वहीं, रामबन में बादल फटने और भूस्खलन की भी खबर आ रही है.

बचाव अभियान जारी.

बताते चलें कि रामबन जिला इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है. लगातार हो रही मूसालाधार बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के साथ हो रहे भूस्खलन ने हालात और भी बदतर कर दिए हैं.

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) जो इस क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाती है, अब कीचड़ और गिरते पत्थरों के कारण कई जगहों पर पूरी तरह बंद हो चुका है. इससे यातायात ठप हो गया है और सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है, जिससे संकट और गहराता जा रहा है. कई घरों में पानी घुस चुका है. बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमार लोगों के लिए स्थिति और भी चिंताजनक है.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: रामबन में फिर बदला मौसम का मिजाज, लोगों में डर का माहौल

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: रामबन में मौसम ने अपना मिजाज फिर बदल लिया है. तूफान आंधी शुरू हो चुके हैं. काले बादल छाए हुए हैं ऐसा लग रहा है कि कुछ ही देर में बारिश पड़ने जैसा बना माहौल बना हुआ है. लोग खुद सुरक्षित स्थानों के लिए निकल रहे हैं. मजदूर भी सुरक्षित स्थानों पर निकल रहे हैं.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: रामबन पहुंची NDRF की टीम

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज:  रामबन जिले में हुई भारी तबाही के बीच राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम रामबन पहुंच चुकी है. मौसम की बात करें तो यहां हल्की से मध्यम बारिश (कुछ स्थानों पर थोड़े समय के लिए तीव्र वर्षा) के साथ जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर अगले 4-6 घंटों तक गरज, बिजली के साथ तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा जलमार्गों, ढीली संरचनाओं और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें. डल झील और अन्य जल निकायों में नौका विहार/शिकारा की सवारी से बचें. अपने घरों में रहें.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: अभी और कुदरत की तबाही होगी

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: रामबन जिले में हुई भारी तबाही तस्वीरें दर्द खुद बयान कर रही हैं. यह अलग-अलग जगह की तबाही की तस्वीर है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रामबन जिले में कुदरत की इस प्रलय ने कितनी ज्यादा तबाही की है. रामबन जिले में हुई मूसलाधार बारिश आंधी तूफान ने साफ हो गया अभी और तबाही बाकी है. लगातर राहत बचाव कार्य चल रहा है.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: आपदा से निपटने में हमारी मदद करें- केंद्र से पूर्व सीएम फारूख का भावुक अपील

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में तबाही को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. उन्होंने कहा कि रामबन में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. तीन लोगों की मौत की खबर है. मलबे में कई गाड़ियां फंसी हुई हैं. सुरंग के पास एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. बनिहाल में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. उपमुख्यमंत्री रामबन के लिए रवाना हो गए हैं. हमारे मंत्री भी कश्मीर से संपर्क कर रहे हैं… यह एक आपदा है और हम हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. हमने केंद्र से भी अनुरोध किया है कि वह इस आपदा से निपटने में हमारी मदद करे और नुकसान की कुछ हद तक भरपाई करे.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी बादल फटने की वजह से मौत पर दुख जताया है

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि बनिहाल के विधायक और मैं अभी Ramban जा रहे हैं. सीएम उमर अब्दुल्ला को खुद जाना था लेकिन कल उनका विमान लेट हो गया था. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि तीन मौतें काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. बादल फटा है, हम सड़क मार्ग से जा रहे हैं क्योंकि मौसम की स्थिति हेलिकॉप्टर के लिए अनुकूल नहीं है. हम वहां जाएंगे और स्थिति का आकलन करेंगे. स्थिति की समीक्षा करने के बाद हम आपको जानकारी देंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लोगों की बकरियां मर गई हैं.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: नदी नालों से दूर रहें, अचानक बढ़ सकता है पानी

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: लोगों से अपील है कि वे नदी किनारों, नालों और अन्य जलाशयों से दूर रहें, क्योंकि अचानक बाढ़ और पानी के स्तर में तेजी से वृद्धि का खतरा है. बिना अत्यंत जरूरी कारण के ऊंचे इलाकों की यात्रा न करें. तूफान के दौरान ढीली वस्तुओं को सुरक्षित करें और पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फसलों और पशुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं. साथ ही, विश्वसनीय स्रोतों से मौसम अपडेट और सलाह लेते रहें.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: घबराएं नहीं! हम सब मिलकर इस प्राकृतिक आपदा से निपटेंगे- उधमपुर से भाजपा सांसद

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: केंद्रीय मंत्री और उधमपुर से भाजपा सांसद जितेंद्र सिंह ने ‘X’ पर लिखा, ‘रामबन क्षेत्र में रात भर भारी ओलावृष्टि, कई भूस्खलन और तेज़ हवाएं चलीं, जिसमें रामबन शहर के आस-पास के इलाके भी शामिल हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है और दुर्भाग्य से 3 लोग हताहत हुए हैं. कुछ परिवारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मैं डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी के साथ लगातार संपर्क में हूं. समय पर और त्वरित कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन प्रशंसा का पात्र है, जिससे कई कीमती जानें बच पाईं. वित्तीय और अन्य सभी तरह की राहत प्रदान की जा रही है. डीसी को बताया गया है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो सांसद के निजी संसाधनों से भी जो भी ज़रूरत होगी, वह प्रदान की जा सकती है. अनुरोध है कि घबराएं नहीं. हम सब मिलकर इस प्राकृतिक आपदा से निपटेंगे.’

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: बाढ़ की वजह मलबे के नीचे दबी गाड़ियां, सामने आया विजुअल

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: अचानक आए बाद की वजह से रामबन सहित घाटी के कई जिलों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं. कई जगहों के बाढ़ के कारण ढहे घरों के मलबे के नीचे से गाड़ियों की केवल छत नजर आई. वहीं, नेशनल हाइवे पर गाड़ियां फंसी हुई नजर आई, साइड से सड़के टूटी हुईं हैं.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: उत्तराखंड में कुदरत बरसाएगी तबाही, मौसम विभाग का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: उत्तराखंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट आया है. आईएमडी ने बताया कि उत्तराखंड में ओलावृष्टि, बारिश और आंधी आने की संभावना है.  रविवार को हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: सड़कों से बर्फ हटाया जा रहा है

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: जम्मू-कश्मी के सोनमर्ग के रसीमा में सड़क संगठन (BRO) 122 RCC द्वारा बालटाल में अमरनाथ ट्रेक पर बर्फ हटाने का काम चल रहा है. बताते चलें कि अगले महीने मई में बाबा बर्फानी की यात्री शुरू होनी वाली है. इसके लिए पहले से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: एक घर पानी में बहा, 3 लोग की मौत

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: बागना में एक घर ढहने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोहम्मद आकिब उम्र 14 वर्ष, मोहम्मद साकिब 9 वर्ष और मोहन सिंह 75 वर्ष बागना पंचायत के रूप में हुई है. रामबन जिले में भारी बारिश के कारण उनके आवासीय घर के ढह जाने से उनकी मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है और 100 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: 2 होटल, दुकानें और कई घर तबाह, सड़कों पर पानी- एसएसपी ने बताई ताजा हालात

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: रामबन के एसएसपी कुलबीर सिंह ने आज बताया कि जिले में प्राकृतिक आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है. कल रात से ही जिले में भारी बारिश हो रही है. बादल फटने तथा अचानक बाढ़ जैसी स्थिति के कारण रामबन जिले में स्थिति और खराब हो गई है. दो होटल, दुकानें और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है. नेशनल हाइवे कई स्थानों पर बंद है.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: बारिश की वजह से कई तालाब उफान पर, नेशनल हाइवे बंद, लोगों को आने-जाने से रोका गया

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: बादल फटने और लगातार बारिश के बावजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फंसे हुए 100 से अधिक गांव वालों को रेस्क्यू टीम ने बचाया. एक तालाब में बारिश की पानी से उफान होने के कारण कई गाड़ी पानी में बह गए. ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि नाशरी और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर दोनों ओर से गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. उन्होंने बताया कि हाइवे पर बारिश जारी है और लोगों को मौसम में सुधार होने तथा सड़क साफ होने तक मुख्य सड़क पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: 100 से अधिक लोगों बचाया गया, दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की खबर

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के एक गांव में रविवार को भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई. 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं. इसकी वजह से गाड़ियों के आवाजाही को रोक दिया गया है. धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान तहस-नहस हो गए.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: 40-50 भेड़ बकरी और दो लोगों की बिजली गिरने से मौत

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला में खराब मौसम जानलेवा साबित हुआ. अरनास तहसील के लमसोरा नंबर दो के एक खानाबदोश परिवार पर उस समय आसमानी बिजली गिर गई, जब वे डुग्गा धंसाल के चुंटा गली वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए थे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, एक महिला घायल हो गई, और 40 से 50 भेड़-बकरियों की भी मौत हो गई.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: नदियां ऊफान पर, झेलम का जलस्तर बढ़ा

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE:  झेलम नदी का जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन बाढ़ का खतरा नहीं है. हालांकि, संवेदनशील क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर अचानक बाढ़ की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. लोगों को संभावित खतरे से निपटने के लिए चेतावनी जारी किया गया है.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: अभी और भी खराब होगा मौसम, दोपहर के बाद तूफान आने की संभावना

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: कश्मीर में दोपहर/देर दोपहर से ओलावृष्टि, तेज हवाओं और तूफान का एक और दौर प्रभावित कर सकता है. यह मौजूदा सिस्टम का आखिरी मजबूत दौर होगा, और कल से मौसम में सुधार की संभावना है. 

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: रामबन और किश्तवाड़ में भारी बारिश जारी, कश्मीर में ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: आगामी घंटों में और बारिश, तेज हवाएं और तूफान की संभावना है. यह मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ (WD) का आखिरी प्रभाव होगा. रामबन और किश्तवाड़ जिलों में चल रही भारी बारिश दोपहर से पहले कम होने की उम्मीद नहीं है.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: CM उमर अब्दुल्ला ने दुख जताई, रामबन में भूस्खलन और अचानक बाढ़ से भारी नुकसान, प्रभावित परिवारों के साथ हमदर्दी

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि रामबन में हुए दुखद भूस्खलन और अचानक बाढ़ से जान-माल को हुए भारी नुकसान से मैं बेहद व्यथित हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. हम स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि जहां जरूरत हो, तत्काल बचाव कार्य सुनिश्चित किए जा सकें. आज बाद में मैं बहाली, राहत और मरम्मत योजनाओं की समीक्षा करूंगा. अभी हमारा ध्यान स्थिति को नियंत्रित करने पर है. नागरिकों से अनुरोध है कि वे यात्रा सलाह का पालन करें और संवेदनशील क्षेत्रों में गैर-जरूरी आवाजाही से बचें.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: रामबन के धरमकुंड में भारी बारिश से अचानक बाढ़, 10 घर पूरी तरह तबाह हुए और 40 घरों को थोड़ा नुकसान

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE:  रामबन के धरमकुंड में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी के पास एक नाले का पानी गांव में घुस गया, जिससे अचानक बाढ़ आ गई. इसकी वजह से 10 घर तो पूरी तरह बर्बाद हो गए, जबकि 25-30 घरों को थोड़ा-बहुत नुकसान पहुंचा. धरमकुंड पुलिस ने इलाके में फंसे 90-100 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

April 20, 2025, 10:31 IST

homenation

रामबन पहुंची NDRF, अगले 6 घंटे तक तबाही वाले आलम, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

Read Full Article at Source