Last Updated:May 10, 2025, 22:49 IST
India Pakistan War Ceasefire Violation, Pakistan Dron attack: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर को लेकर सहमति पर खुशी जताई, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने ड्र...और पढ़ें

India Pakistan War Ceasefire Violation, Pakistan Dron attack: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन.
हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़कर ड्रोन हमले किए.ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की थी.असीम मुनीर को उल्लंघन का जिम्मेदार माना गया.India Pakistan War Ceasefire Violation, Pakistan Dron attack, India Pakistan News: पिछले कई दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से भारत के जम्मू,पंजाब और राजस्थान को निशाना बनाया गया, लेकिन आज दोपहर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने X पर पोस्ट कर दावा किया कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीजफायर पर सहमति जता ली है. ट्रंप ने इसे अपनी मध्यस्थता की जीत बताया. पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर के लिए पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों की ओर से पहल की गई जिसकी जानकारी भारत के विदेश सचिव ने भी दी.जिसके बाद लगा कि दोनों देशों के बीच अब सबकुछ सामान्य हो गया, लेकिन मगर कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों में ड्रोन हमले कर सीजफायर तोड़ दिया. जम्मू समेत पंजाब के कई इलाकों में हमले किए गए. भारत ने भी इसके जवाबी कार्रवाई में पेशावर और पीओके के भिम्बर को दहला दिया.पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की अगुवाई में ये सीजफायर का उल्लंघन न सिर्फ ट्रंप की किरकिरी कर गया, बल्कि अमेरिका की कूटनीति पर भी सवाल उठा गया.
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर पर ट्रंप ने क्या किया दावा
10 मई 2025 को शाम करीब 5:30 बजे डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि लंबी बातचीत के बाद मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल सीजफायर पर सहमति जता ली है. दोनों देशों को इसके के लिए बधाई.ट्रंप का दावा था कि उनके प्रशासन खासकर उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के प्रमुखों से बातचीत कर ये डील पक्की की. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी पुष्टि की कि पाकिस्तानी DGMO ने भारतीय DGMO को दोपहर 3:35 बजे फोन कर सीजफायर की बात की,जो शाम 5 बजे से लागू मानी जाएंगी. दोनों पक्षों ने जमीन,हवा और समुद्र पर सैन्य कार्रवाई रोकने का वादा किया.
पाकिस्तान ने तोड़ा वादा, किए ड्रोन हमले
सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने वादा तोड़ दिया.शाम ढलते ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में कई जगहों पर ड्रोन हमले शुरू कर दिए.जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रात 8 बजे के आसपास 6-8 जोरदार धमाके सुने गए हालांकि भारतीय एयर डिफेंस ने इसे नाकाम कर दिया. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा,ये कैसा सीजफायर? श्रीनगर में एयर डिफेंस यूनिट्स ने फायरिंग शुरू कर दी!.भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई ड्रोन मार गिराए.इसके अलावा अखनूर,राजौरी और आरएस पुरा में भारी गोलीबारी और ड्रोन गतिविधियां देखी गईं. इसी तरह पंजाब में भी कुछ ड्रोन दिखे.तमाम पाकिस्तानी ड्रोन्स को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिए.
असीम मुनीर की चाल और ट्रंप की किरकिरी
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को सीजफायर के उल्लंघनों का मुख्य जिम्मेदार माना जा रहा है. X पर कुछ यूजर्स ने लिखा कि मुनीर ने ट्रंप को झांसा दिया और सीजफायर का वादा कर अमेरिका की नाक कटवा दी. उनकी रणनीति थी कि पहले सीजफायर की बात कर अंतरराष्ट्रीय दबाव कम करें, फिर चुपके से ड्रोन हमले करें.CNN की एक रिपोर्ट में मुनीर को पाकिस्तान के पूर्ववर्ती जनरल बाजवा से ज्यादा आक्रामक बताया गया है.IMF से 1 अरब डॉलर का कर्ज मिलने के बावजूद, आर्थिक संकट और सैन्य कमजोरी ने पाकिस्तान को सीजफायर के लिए मजबूर किया, लेकिन माना जा रहा है कि मुनीर ने इसे सिर्फ समय हासिल करने की चाल के तौर पर इस्तेमाल किया.पाकिस्तान के सीजफायर के उल्लंघन के बाद सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ट्रंप ने सीजफायर को अपनी कूटनीतिक जीत बताया,लेकिन पाकिस्तान के उल्लंघन ने उनकी भद्द पिटवा दी.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें