Last Updated:July 01, 2025, 05:52 IST
Kolkata Rape Case: SIT की जांच में सामने आया कि पीड़ित छात्रा को एडमिशन के पहले दिन से टारगेट किया जा रहा था. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया है.

कोर्ट में पेश होने के लिए कोर्ट ले जाए गए आरोपी.
हाइलाइट्स
SIT रिपोर्ट में सामने आया कि पीड़िता को कॉलेज के पहले दिन से टारगेट किया.आरोपी गैंगरेप के वीडियो बनाकर लड़कियों को करते थे ब्लैकमेल.जांच में खुलासा हुआ कि 25 जून को कॉलेज में थे कई गवाह.कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना देश पर एक और दाग जैसे उभर कर आई. अब इस मामले में एक बेहद ही चौंका देने वाला सच सामने आया है. छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना पहले से ही प्लान की गई थी. कोलकाता पुलिस के एक सीनियर अफसर ने सोमवार को बताया कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़िता को कॉलेज में एडमिशन के पहले ही दिन से टारगेट किया गया था. तीन मुख्य आरोपियों– मोनोजित मिश्रा, प्रतीम मुखर्जी और जैद अहमद ने इस घिनौने काम की पहले से साजिश रची थी.
लड़कियों के साथ पहले भी कर चुके हैं बदसलूकी
जांच में यह भी सामने आया है कि इन तीनों आरोपी पहले भी कई लड़कियों के सात बदसलूकी कर चुके हैं. लेकिन पीड़ित छात्रा छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को इन्होंने पहले से प्लान किया था. चौथा आरोपी कॉलेज का सिक्योरिटी गार्ड है. पुलिस अफसर ने बताया कि यह तीनों अक्सर अपने घिनौने कामों के वीडियो मोबाइल से बनाते थे और फिर उन्हीं वीडियो को दिखाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करते थे.
आरोपियों के घरों पर तलाशी, वीडियो की खोज जारी
पुलिस को शक है कि 25 जून को हुए गैंगरेप की वीडियो क्लिपिंग बनाई गई थी और शायद उसे किसी और को भेजा भी गया है. पुलिस अब इन वीडियो की तलाश कर रही है. रविवार को प्रतीम मुखर्जी और जैद अहमद के घरों पर तलाशी ली गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह वीडियो कहीं और शेयर किया गया या नहीं. अगर हां, तो जिसे भी भेजा गया है, उससे भी पूछताछ की जाएगी.
कॉलेज के 25 से ज्यादा लोगों से होगी पूछताछ
SIT ने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें 25 से ज्यादा लोग हैं, जो घटना के दिन यानी 25 जून को कॉलेज कैंपस में मौजूद थे. इनमें से ज्यादातर छात्र हैं. पुलिस अब इन सभी से पूछताछ करेगी कि उन्होंने उस दिन क्या देखा या सुना.
बीजेपी की टीम को रोका गया
घटना के बाद बीजेपी की चार सदस्यीय जांच टीम सोमवार को कोलकाता पहुंची. उन्होंने लॉ कॉलेज जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. इसी दौरान बीजेपी और सीपीआई(एम) के कार्यकर्ताओं के बीच बहस और झड़प भी हुई.
बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा, जो जांच टीम में शामिल थे, उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील की कि वे आने वाले विधानसभा चुनावों में टीएमसी को हराएं. उन्होंने कहा, “यह बहुत शर्मनाक है कि हमारे बच्चे कॉलेजों में भी सुरक्षित नहीं हैं. पहले आरजी कर मेडिकल केस हुआ और अब ये… अगर लोगों को अपने बच्चों के लिए अच्छा भविष्य चाहिए, तो उन्हें टीएमसी को हटाना होगा.”
ममता बनर्जी को लेकर बीजेपी नेताओं ने की तीखी टिप्पणी
बीजेपी सांसद बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा, “एक क्रिमिनल को लॉ कॉलेज में नौकरी कैसे मिल गई? जब भी किसी को नियुक्त किया जाता है तो पुलिस वेरिफिकेशन होता है, फिर यह कैसे हुआ?”
पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया कि राज्य में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है और अब उन्हें कॉलेजों में नौकरी भी मिल रही है. उन्होंने कहा, “राजनीति अब अपराधियों के हाथों में चली गई है. जिनके पास राजनीतिक पहुंच है, वे कॉलेजों में घुसकर ऐसी घिनौनी हरकतें कर रहे हैं. आम जनता इसकी कीमत चुका रही है.”
Location :
New Delhi,Delhi