नटवार लाल की भी नानी निकली यह महिला! बेटे संग मिलकर बेच दी IAF की हवाई पट्टी

7 hours ago

Last Updated:July 01, 2025, 05:59 IST

फेरोज़पुर में 1997 में उषा अंसल और उनके बेटे नवीन चंद ने IAF की महत्वपूर्ण हवाई पट्टी बेच दी. हाईकोर्ट के निर्देश पर 28 साल बाद एफआईआर दर्ज हुई. जांच डीएसपी करण शर्मा करेंगे.

नटवार लाल की भी नानी निकली यह महिला! बेटे संग मिलकर बेच दी IAF की हवाई पट्टी

मां-बेटे ने मिलकर एयरफोर्स की हवाई पट्टी ही बेच दी.

पंजाब के फिरोज़पुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि भला ऐसा भी हो सकता है. यहां मां-बेटे ने मिलकर ऐसी धांधली की, जो न सिर्फ ज़मीन घोटाले की बानगी है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े बेहद संवेदनशील मसले को भी उजागर करता है. खबर है कि उषा अंसल और उनके बेटे नवीन चंद ने मिलकर भारतीय वायुसेना (IAF) की एक पूरी हवाई पट्टी ही बेच दी. वह भी कोई ऐसी-वैसी हवाई पट्टी नहीं, बल्कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना के विमान इसी से उड़ान भरा करते थे. दोनों मां-बेटों ने राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से साल 1997 में ही यह जालसाजी की थी. अब 28 साल बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

यह हवाई पट्टी फत्तूवाला गांव में स्थित है, जो पाकिस्तान बॉर्डर के बेहद करीब है और रणनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जाती है. यह जमीन 1945 में ब्रिटिश प्रशासन ने वायुसेना के लिए अधिग्रहित की थी और इसका इस्तेमाल 1962, 1965 और 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान किया गया था.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

Firozpur,Firozpur,Punjab

homenation

नटवार लाल की भी नानी निकली यह महिला! बेटे संग मिलकर बेच दी IAF की हवाई पट्टी

Read Full Article at Source