ये कर्ज की गुलामी है...मस्क ने फिर राष्ट्रपति ट्रंप पर निकाली भड़ास, नई पार्टी बनाने का ऐलान

5 hours ago

टेस्ला के चीफ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच थोड़े वक्त तक संघर्षविराम के बाद दोबारा जुबानी जंग देखने को मिली है. एलन मस्क ने ट्रंप सरकार के बिग ब्यूटीफुल बिल की फिर आलोचना की है और इसके पारित होते ही नई पार्टी बनाने की धमकी दी है. ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा देने के दौरान भी दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए थे.

एलन मस्क ने अमेरिकी सरकार की कर्ज सीमा बढ़ाकर 5 लाख करोड़ डॉलर करने वाले बिल पर फिर भड़ास निकाली है.उन्होंने सांसदों को Porky Pig Party कहा है और इसे कर्ज की गुलामी बताया है. मस्क ने इस बिल को चुनौती देने वालों को फंडिंग देने की घोषणा भी कर दी है.

स्पेसएक्स सीईओ एलन मस्क ने आरोप लगाया कि रिपब्लिकन पार्टी सुशासन और आर्थिक अनुशासन के अपने सिद्धांतों को ही धोखा दे रही है और संसद इसका मजाक बना रही है. मस्क ने लिखा, 5 करोड़ डॉलर के कर्ज की सीमा के बिल ने अमेरिका को एक देश-एक पार्टी वाला बना दिया है. समय आ गया है कि नई राजनीतिक पार्टी बनाई जाए, जो लोगों का ख्याल रखे.

मस्क ने लिखा, अगर टैक्स-खर्च बिल पारित हुआ तो द अमेरिका पार्टी (the America Party) अगले ही दिन बनाई जाएगी. देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन का विकल्प चाहिए. लोगों को अपनी आवाज चाहिए.

Read Full Article at Source