Live now
Last Updated:May 10, 2025, 23:02 IST
Pakistan Attack India Live News: पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी, अखनूर, सांबा, श्रीनगर, उधमपुर और जम्मू में गोलाबारी की. श्रीनगर में 20 मिनट में 50 धमाके हुए और लाल चौक पर भी धमाका हुआ.

पाकिस्तान के हमलों का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. (पीटीआई)
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से गोलाबारी शुरू कर दी है. उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के शहरों राजौरी, अखनूर और सांबा में शेलिंग की. इसके अलावा श्रीनगर, उधमपुर और जम्मू में भी धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. सभी स्थानों पर ब्लैकआउट कर दिया गया है. श्रीनगर में तो 20 मिनट में करीब 50 धमाकों की आवाज सुनाई दी. श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक पर भी एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी है.
पाकिस्तान की तरफ से यह सीजफायर का उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है, जबकि इसका ऐलान हुए चार घंटे भी नहीं हुए थे. भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से यह कहा गया था कि शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर का ऐलान हो चुका है, लेकिन तीन घंटे बाद भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू हो गए. पहले तो एलओसी के पास वाले हिस्सों में गोलाबारी की गई. फिर देखते ही देखते पाकिस्तानी हमला श्रीनगर और उधमपुर तक फैल गया.
भारत पाकिस्तान वॉर लाइव अपडेट: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, हालात पर सेना की नजर
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है और सेना को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हालात पर सेना की पूरी नजर है. सीजफायर के उल्लंघन को लेकर विदेश सचिव ने चिंता जताई और कहा कि यह पूरी तरह से पाकिस्तान पर है कि वो इस सीजफायर को कैसे लागू करता है.
भारत पाकिस्तान वॉर लाइव अपडेट: भारत और पाकिस्तान के DGMO ने दूसरी बार बात की
भारत और पाकिस्तान के DGMO ने शनिवार को दूसरी बार बात की है. इन दोनों के बीच पहली बात शाम 3 बजकर 45 मिनट पर हुई थी. उसके लगभग सात घंटे बाद दोनों के बीच फिर बात हुई. भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर दोनों डीजीएमओ में बात हुई है.
भारत पाकिस्तान वॉर लाइव अपडेट: श्रीनगर और एलओसी पर शांति, नहीं हो रहा कोई विस्फोट
सूत्रों ने सेना के हवाले से कहा कि पिछले आधे घंटे से श्रीनगर में शांति है और कोई विस्फोट नहीं हो रहा. इसके अलावा एलओसी पर भी अब कोई फायरिंग नहीं हो रही है. हालांकि, कुछ देर पहले, सीमा पार से ड्रोन को आते देखा गया था, लेकिन अब सब शांत दिख रहा है.
Pakistan Violate Ceasefire Live Update: 2 घंटे में पाकिस्तान ने 200 से ज्यादा ड्रोन अटैक किए, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पिछले 2 घंटे में 200 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में सीमाई हिस्सों पर ड्रोन से हमला किया, जिसे सेना ने आसमान में नाकाम कर दिया.
Pakistan Violate Ceasefire Live Update: अंबाला में फिर पूरी तरह से ब्लैकआउट
पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले को देखते हुए अंबाला में फिर पूरी तरह से ब्लैक आउट कर दिया गया है. यह ब्लैकआउट अंबाला प्रशासन के अगले आदेशों तक जारी रहेगा. दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद फिर पाकिस्तान की तरह से समझौता तोड़ा गया है, जिसके बाद ब्लैकआउट का फैसला किया गया.
Pakistan Attack India Live Update: भारत में पाकिस्तान की तरफ से 11 स्थानों पर सीजफायर उल्लंघन
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से 11 स्थानों पर सीजफायर का उल्लंघन हुआ है. खासकर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक बसे इलाकों में. राजौरी, अखनूर और सांबा सहित कई हिस्सों में भारी गोलाबारी की गई. हालांकि, सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया.
Pakistan Attack India Live Update: पाकिस्तान की कायराना हरकत युद्धविराम समझौते पर सवालिया निशान
सूत्रों ने बताया पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी युद्धविराम समझौते पर सवालिया निशान लगाता है. यह अमेरिकी दलाली समझौते पर भी सवालिया निशान लगाता है. पाकिस्तान यह मानने को तैयार नहीं है कि अमेरिका क्या चाहता है, हालांकि पाकिस्तान ने खुद ही स्थिति को शांत करने के लिए अमेरिका से संपर्क किया था.
Pakistan Attack India Live Update: पाकिस्तान के पेशावर और पीओके के भिंबर में बड़ा धमाका
पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा धमाका हुआ है. वहां से गोलीबारी की भी आवाज हुई है. पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद पीओके के भिंबर में भी तेज धमाके की खबर है. इसके अलावा बहावलपुर में भी ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक खबरें सामने आ रही हैं.
Pakistan Attack India Live Update: श्रीनगर में 70 से 80 धमाकों की आवाज सुनाई दी
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए श्रीनगर में सबसे ज्यादा बम बरसाने की कोशिश की गई. सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी में 70 से 80 धमाकों की आवाज सुनाई दी. श्रीगनर के लोकप्रिय स्थान लाल चौक पर भी धमाके की खबर है.
Pakistan Attack India Live Update: वैष्णो देवी भवन में ब्लैकआउट
ड्रोन अटैक के खतरे को देखते हुए वैष्णो देवी भवन में ब्लैकआउट कर दिया गया है. दरअसल नए हमले के बाद एक ड्रोन को उधमपुर से वैष्णो देवी भवन की तरफ आता हुआ देखा गया था, जिसके बाद सावदानी बरतते हुए वहां ब्लैकआउट कर दिया गया है.
Pakistan Attack India Live Update: पाकिस्तान ने तोड़ दिया सीजफायर
सीजफायर की घोषणा होने के चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने अपनी हैसियत दिखा दी. उसने सीजफायर का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. इसकी वजह से एहतियातन कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया.
Location :
New Delhi,Delhi