Last Updated:May 10, 2025, 23:23 IST देशवीडियो
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार रात को स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच आज शाम हुए सीजफायर समझौते का पाकिस्तान ने घोर उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा, भारतीय सेना मजबूती से जवाब दे रही है और सीमावर्ती अतिक्रमण से सख्ती से निपट रही है. यह उल्लंघन अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार है. मिस्री ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा, हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान स्थिति की गंभीरता को समझेगा और तत्काल प्रभाव से ऐसी हरकतें रोकेगा. विदेश सचिव ने यह भी बताया कि भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह सतर्क हैं और उन्हें साफ निर्देश दिए गए हैं कि अगर सीमा पर किसी तरह की पुनरावृत्ति होती है तो सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जाए.