ड्रोन दिखने के बाद वैष्णो देवी में ब्लैकआउट, उधमपुर-श्रीनगर में मिसाइल अटैक

3 hours ago

Live now

Last Updated:May 10, 2025, 21:56 IST

Pakistan Attack India Live News: पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी, अखनूर, सांबा, श्रीनगर, उधमपुर और जम्मू में गोलाबारी की. श्रीनगर में 20 मिनट में 50 धमाके हुए और लाल चौक पर भी धमाका हुआ.

ड्रोन दिखने के बाद वैष्णो देवी में ब्लैकआउट, उधमपुर-श्रीनगर में मिसाइल अटैक

पाकिस्तान के हमलों का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. (पीटीआई)

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से गोलाबारी शुरू कर दी है. उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के शहरों राजौरी, अखनूर और सांबा में शेलिंग की. इसके अलावा श्रीनगर, उधमपुर और जम्मू में भी धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. सभी स्थानों पर ब्लैकआउट कर दिया गया है. श्रीनगर में तो 20 मिनट में करीब 50 धमाकों की आवाज सुनाई दी. श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक पर भी एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी है.

पाकिस्तान की तरफ से यह सीजफायर का उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है, जबकि इसका ऐलान हुए चार घंटे भी नहीं हुए थे. भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से यह कहा गया था कि शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर का ऐलान हो चुका है, लेकिन तीन घंटे बाद भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू हो गए. पहले तो एलओसी के पास वाले हिस्सों में गोलाबारी की गई. फिर देखते ही देखते पाकिस्तानी हमला श्रीनगर और उधमपुर तक फैल गया.

Pakistan Attack India Live Update: श्रीनगर में 70 से 80 धमाकों की आवाज सुनाई दी

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए श्रीनगर में सबसे ज्यादा बम बरसाने की कोशिश की गई. सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी में 70 से 80 धमाकों की आवाज सुनाई दी. श्रीगनर के लोकप्रिय स्थान लाल चौक पर भी धमाके की खबर है.

Pakistan Attack India Live Update: वैष्णो देवी भवन में ब्लैकआउट

ड्रोन अटैक के खतरे को देखते हुए वैष्णो देवी भवन में ब्लैकआउट कर दिया गया है. दरअसल नए हमले के बाद एक ड्रोन को उधमपुर से वैष्णो देवी भवन की तरफ आता हुआ देखा गया था, जिसके बाद सावदानी बरतते हुए वहां ब्लैकआउट कर दिया गया है.

Pakistan Attack India Live Update: पाकिस्तान ने तोड़ दिया सीजफायर

सीजफायर की घोषणा होने के चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने अपनी हैसियत दिखा दी. उसने सीजफायर का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. इसकी वजह से एहतियातन कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ड्रोन दिखने के बाद वैष्णो देवी में ब्लैकआउट, उधमपुर-श्रीनगर में मिसाइल अटैक

Read Full Article at Source