4 राज्‍यों में तबाही मचाने आ रहा बेहद खतरनाक तूफान, क्‍या है दिल्‍ली का हाल

2 hours ago

Weather News Today: भारत एक चक्रवाती तूफान की चपेट में आने की दहलीज पर खड़ा है. बंगाल की घाड़ी में पिछले कुछ दिनों से बना हुआ निम्‍न दबाव का क्षेत्र अब एक बड़े तूफान की शक्‍ल ले चुका है, जो तमिलनाडु सहित भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में भी तबाही मचा सकता है. मौसम विभाग ने मामले की गंभीरत को देखते हुए तमिलनाडु के तीन जिलो में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि 28 नवंबर को यह तूफान अपने पूरे शबाब पर होगा. बताया जा रहा है तूफान के प्रकोप के कारण तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बेहद अधिक बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु के अलावा अंडमान निकोबार द्वीप समूह और आंद्र प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. उधर, उत्‍तर भारत की बात की जाए तो IMD की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख में आज हल्‍की और छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अलावा यहां हल्‍की बर्फबारी होने की भी संभावना है. बताया गया कि पहाड़ों में बर्फबारी के चलते पंजाब, हरियाणा सहित दिल्‍ली-एनसीआर के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में पारा करीब चार डिग्री तक नीचे लुढ़क सकता है. ऐसे में  इन क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की संभावना है.

दिल्‍ली-एनसीआर में बना रहेगा प्रदूषण
राजधानी दिल्‍ली सहित एनसीआर रीजन की बात की जाए तो इस क्षेत्र को प्रदूषण की चादर ने पूरी तरह से घेरा हुआ है. हालांकि सोमवार को एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स यानी AQI का स्‍तार 400 के पार से कुछ कम होते हुए 300 के करीब पहुंच गया था. मौजूदा स्‍तर भी बेहद खतरनाक क्षेणी में है. दिल्‍ली-एनसीआर में हल्‍की हवाओं के चलते प्रदूषण के स्‍तर में गिरावट देखने को मिली. अब अगले एक दो दिन इसमें राहत मिलने की कोई उम्‍मीद नहीं है.

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Delhi Weather Update, Weather forecast

FIRST PUBLISHED :

November 26, 2024, 06:29 IST

Read Full Article at Source